menu-icon
India Daily

प्रतीक-प्रिया की शादी में क्यों मौजूद नहीं थी बब्बर फैमिली? न्यूली वेड कपल ने तोड़ी चुप्पी

नवविवाहित जोड़े प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने बब्बर परिवार को अपनी शादी में आमंत्रित नहीं किया था और अब इस निर्णय के पीछे के कारणों को साझा करते हुए उन्होंने अपनी भावनाओं को स्पष्ट किया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Prateik Babbar Marriage
Courtesy: Social Media

Prateik Babbar Marriage: बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और अभिनेत्री प्रिया बनर्जी ने हाल ही में शादी कर ली, जिसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने मुंबई के बांद्रा में दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के घर पर एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. शादी के दौरान उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य मौजूद रहे. नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिन्हें देखकर उनके प्रशंसक बेहद खुश हुए.

शादी को लेकर प्रिया का बयान

आपको बता दें कि एचटी को दिए इंटरव्यू में, प्रिया ने अपनी शादी को लेकर कहा कि उन्हें इसमें कुछ भी अलग नहीं लगता क्योंकि वह पिछले पांच सालों से प्रतीक के साथ रह रही थीं. उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी करने के बाद भी कुछ अलग महसूस नहीं हो रहा. हम काफी लंबे समय से साथ हैं, लगभग पाँच साल से एक ही घर में रह रहे हैं. इससे भी ज्यादा, मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं. यह रिश्ता मेरे लिए हमेशा से था और रहेगा.''

वहीं, प्रतीक बब्बर ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, ''ऐसा लग रहा है कि मैंने यह हजारवीं बार किया है. यह एक अलग जन्म, एक अलग ब्रह्मांड की तरह है. मुझे लगता है कि मैं हर जीवनकाल और हर ब्रह्मांड में उससे शादी करता हूं और यह सिर्फ एक और मौका है.''

शादी में अनुपस्थित थे राज बब्बर और सौतेले भाई-बहन

बताते चले कि 14 फरवरी को हुई इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर, सौतेले भाई आर्य बब्बर और सौतेली बहन जूही बब्बर मौजूद नहीं थे. इस पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि परिवार के कुछ सदस्य शादी से नाखुश थे.

प्रिया बनर्जी ने अफवाहों पर दी सफाई

बता दें कि जब शादी में परिवार की गैरमौजूदगी पर सवाल उठे, तो प्रिया ने स्पष्ट किया कि शादी में सभी महत्वपूर्ण लोग शामिल थे. उन्होंने कहा, ''ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि परिवार का कोई भी सदस्य गायब था. मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों फैलाई जा रही हैं कि 'परिवार के लोग' मौजूद नहीं थे. हमारे करीबी सभी लोग हमारे साथ थे, जिनमें मेरे माता-पिता, प्रतीक की मौसी जिन्होंने उन्हें पाला, उनके नाना-नानी और सभी जरूरी लोग शामिल थे.'' उन्होंने आगे कहा कि शादी प्यार, संस्कृति और परिवार के बंधन का एक खूबसूरत उत्सव थी और इसे लेकर किसी भी तरह की नकारात्मक खबरें बेबुनियाद हैं.

शादी बनी चर्चा का विषय

बहरहाल, प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी की शादी बेहद निजी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं. यह शादी न सिर्फ उनके रिश्ते को मजबूत बनाने का प्रतीक बनी, बल्कि बॉलीवुड में एक और प्यारे कपल की एंट्री का भी संकेत दी.