नई दिल्ली: शाहरुख खान बॉलीवुड के वो शानदार अभिनेता है जो कि अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने कूल अंदाज से भी दर्शकों का दिल जीत लेते है. शाहरुख खान असल जिंदगी में काफी इंसान है जो कि अपने आस-पास के लोगों को हमेशा खुश रखने की कोशिश करते है. यही कारण है कि किंग खान के साथ कोई भी एक्ट्रेस काफी कंफर्टेबल हो जाती है. हर एक्ट्रेस को शाहरुख खान के साथ काम करना भी पसंद है.
शाहरुख खान की बात करें तो उनकी जोड़ी वैसे तो हर एक्ट्रेस के साथ जमती है लेकिन एक अभिनेत्री है जिनके साथ का pair हर कोई पसंद करता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं काजोल की जिनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी हर कोई काफी पसंद करता है. काजोल और शाहरुख की जोड़ी को लोग इस कदर पसंद करते हैं कि कई लोग तो इन्हें रियल लाइफ में पति-पत्नी मानते है. बॉलीवुड की ऑनस्क्रीन जोड़ी काजोल और शाहरुख को लोग काफी पसंद करते है.
दोनों को जिस भी फिल्म में साथ देखा गया है वो फिल्म सुपरहिट हुई है. इन दोनों को साथ में देखना मतलब फिल्म का हिट होना तय होता है. दोनों आज भी काफी अच्छे दोस्त है लेकिन आज हम आपको इनकी फिल्म ‘बाजीगर’ के बारे में एक किस्सा बताएंगे जो कि सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
दरअसल, इस फिल्म में शाहरुख खान ने हीरो बनकर भी एक नेगेटिव रोल निभाया था लेकिन जब इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल को एक रोमांटिक सीन अपनाना था तब शाहरुख ने उन्हें पिंच कर दिया था. एसआरके ने बाद में बताया कि ‘मेरा दिल था अकेला मैंने खेल ऐसा खेला’ गाने की शूटिंग कर रहे थे उसमें एक सेंशुअल पार्ट भी था. इस दौरान सरोज खान ने शाहरुख को बोला था कि तुम उसे पिंच विंच कर देना ताकि यह सीन और परफेक्ट तरीके से शूट हो जाए.