'कोई हमें अलग नहीं कर सकता', क्यों सुनीता आहूजा को अपने और गोविंदा के रिश्ते पर देनी पड़ी सफाई?
सुनीता आहूजा ने अपने अलग रहने के कारणों पर खुलकर बात की और सभी अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने साफ किया कि उनका रिश्ता मजबूत और स्थिर है, और बाहरी लोग इसमें दरार नहीं डाल सकते.
Sunita Ahuja and Govinda: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के अलग रहने की खबरें हाल ही में सुर्खियों में थीं. कुछ समय पहले सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि वह अपने बच्चों, टीना और यशवर्धन के साथ अलग रहती हैं. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि उनके और गोविंदा के रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि, अब सुनीता ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ किया है कि उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है.
अपने एक इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता. मुझे गोविंदा के साथ बहुत मजा आता है. कुछ लोग हमारे परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मैं जीतूंगी क्योंकि बाबा मेरे साथ हैं.' उन्होंने यह भी बताया कि कैसे बाहरी लोग परिवारों में फूट डालने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह अपने रिश्ते को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.
रिश्तों को बनाए रखने पर सुनीता की सलाह
सुनीता आहूजा ने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा कि अपने रिश्तों को मजबूत बनाए रखने के लिए उन्हें समझदारी से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अपने पुरुषों का ख्याल रखें. पुरुष क्रिकेट की तरह होते हैं - कभी अच्छे, कभी बुरे. मैंने हमेशा महिलाओं से कहा है कि वे अपने पुरुषों को अपने हाथों में थामे, जैसे मैंने किया है. अगर आप उन्हें थाम नहीं सकतीं, तो उन्हें मारें.'
इससे पहले, अपने एक दूसरे इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने स्पष्ट किया था कि वह और गोविंदा सिर्फ घरों की व्यवस्थाओं के कारण अलग रहते हैं, न कि किसी वैवाहिक समस्या के चलते. उन्होंने बताया, 'हमारे पास दो घर हैं – एक बंगला और एक अपार्टमेंट. मैं अपने बच्चों के साथ अपार्टमेंट में रहती हूं, जबकि गोविंदा बंगले में रहना पसंद करते हैं.' उन्होंने आगे बताया कि उनके अपार्टमेंट के ठीक सामने उनका बंगला है, और यह सिर्फ एक व्यवस्थात्मक फैसला है.
बच्चों के साथ फ्लैट में रहती हैं सुनीता आहूजा
'फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं. हम वहां रहते हैं, जबकि गोविंदा अपनी मीटिंग्स के कारण बंगले में रहते हैं. वह लोगों से बातचीत करना पसंद करते हैं, वहीं मैं शांत वातावरण पसंद करती हूं. मेरा बेटा, मेरी बेटी और मैं साथ रहते हैं, लेकिन हम ज्यादा बातचीत नहीं करते, क्योंकि मैं मानती हूं कि बहुत ज्यादा बात करने से ऊर्जा खत्म हो जाती है.'
गोविंदा और सुनीता की शादी को 37 साल से ज्यादा हो चुके हैं. 1987 में शादी के समय गोविंदा बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे. इतने सालों के बाद भी, सुनीता का कहना है कि उनका रिश्ता अटूट है और बाहरी लोग उनके परिवार को तोड़ नहीं सकते.
Also Read
- US Tariff: ट्रंप ने लगाया टैरिफ तो तिलमिला उठे ट्रूडो, कहा- जवाब देने को तैयार
- अहमद अल-शरा को बनाया गया सीरिया का अंतरिम राष्ट्रपति, बशर अल असद को देश छोड़ने पर किया था मजबूर
- Deva Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' की शानदार कमाई, 'स्काई फोर्स' को पछाड़ते हुए बनीं साल 2025 की दूसरी बड़ी ओपनर