menu-icon
India Daily

तो किंग खान की जगह 'बाजीगर' होते भाईजान, इस वजह से ठुकरा दिया था फिल्म का ऑफर 

Salman Khan Birthday: भारतीय सिनेमा के उम्दा कलाकारों में से एक बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फैन्स के चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. वे 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
salman khan

हाइलाइट्स

  • कपिल के शो में किया था खुलासा 
  • यह काम भी कर चुके हैं बॉलीवुड के टाइगर 

Salman Khan Birthday: भारतीय सिनेमा के उम्दा कलाकारों में से एक बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान फैन्स के चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनसे जुड़ी किसी भी बात को जानने के लिए उनके फ्रेंड्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. सलमान सिने इंडस्ट्री के अलावा लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 27 दिसंबर को भाईजान अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. आज हम उनसे जुड़े कुछ किस्सों को आपके सामने ला रहे हैं. 


कपिल के शो में किया था खुलासा 


शाहरूख की फिल्म बाजीगर किसको याद नहीं लेकिन आप यह जानिए सबसे पहले इस फिल्म का ऑफर सलमान खान को दिया गया था. बॉलीवुड के किंग खान से पहले अब्बास मस्तान ने सलमान को इस फिल्म में काम करने का ऑफर किया था. सलमान ने इस फिल्म के निगेटिव किरदार को देखते हुए इसमें काम करने से मना कर दिया था. उन्होंने खुद इसका खुलासा कपिल शर्मा शो में किया था. 


इस फिल्म से मिली पहचान 

सलमान खान ने बतौर एक्टर बीबी हो तो ऐसी फिल्म से अपना डेब्यू किया था. उन्हें पहचान उनकी दूसरी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया से मिली थी. सलमान की यह फिल्म हिंदी सिनेमा के साथ-साथ उनके करियर की सक्सेसफुल मूवीज में से एक है. 


यह काम भी कर चुके हैं बॉलीवुड के टाइगर 

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान से जुड़ी यह बात बेहद ही कम लोग जानते हैं.एक्टर बनने से पहले वे असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. सलमान खान ने जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म फलक में सहायक निर्देशक के तौर पर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.