Salman Khan को क्यों मिला धोखा? खुद ही रिवील की खबर

Salman Khan Relation: बॉलीवुड के मास मैन सलमान खान उर्फ़ भाईजान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस समय सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे वो खुद को मिले प्यार में धोखे के बारे में बताया हैं.

Credit: Social Media
Anubhaw Mani Tripathi

Salman Khan Relation: सलमान खान अक्सर अपने रिलेशन की वजह से सुर्खियों में रहे हैं. चाहे वो कैटरीना कैफ हो या ऐश्वर्या राय या फिर सलमान का किसी और एक्ट्रेस के साथ रिश्ता. अगर सलमान खान की जिंदगी में प्यार की बात करें तो एक्टर हमेशा से ही अनलकी रहे हैं. खुद एक्टर कई बार इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं. सलमान खान का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. आइए जानते है इस वीडियो में क्या है?

क्या है वीडियो का सच 

इस वायरल वीडियो में सलमान खान ने कहा कि अच्छी लड़की आएगी तो जिंदगी गुजर जाएगी. असल में सभी अच्छी थीं. गलती मेरी ही है, क्योंकि जब एक लड़की चली गई तो गलती उसकी ही थी. जब दूसरी लड़की चली गई तो गलती उसकी ही थी. जब तीसरी लड़की चली गई तो गलती उसकी ही थी. लेकिन जब चौथी लड़की चली गई तो मुझे शक होता है कि गलती उसकी ही है या मेरी.

 

वही अगर बात 90 के दशक की करें तो संगीता बिजलानी के साथ उनकी शादी के कार्ड भी छप गए और तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. लेकिन बात में संगीता बिजलानी ने खुद शादी के लिए मना कर दिया. कुछ दिनों पहले सलमान की नाम रोमानियाई मॉडल यूलिया वंतूर से भी जोड़ा गया.