'मेरा फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं...', इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने क्यों कहा ऐसा?

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इन आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल पर नाना पाटेकर ने कहा कि मुझे बिल्कुल भी नाराजगी नहीं हुई क्योंकि मैं जानता था कि ऐसा कुछ हुई ही नहीं था. अगर कुछ होता तो मैं इसके बारे में बताया. इसके अलावा नाना ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.

social media

Bollywood News: बालीवुड के दिग्गज कलाकारों में शुमार नाना पाटेकर हाल ही में एक मीडिया चैनल से मुखातिब हुए जहां उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों से लेकर कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. जब नाना से फिल्म इंडस्ट्री से उनकी बेरुखी के बारे में सवाल किया गया तो नाना ने कहा कि उनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई संबंध नहीं है. नाना पाटेकर ने कहा, 'मैं इस इंटस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखता हूं. मैं सिर्फ एक पेशेवर हूं जो वहां (इंडस्ट्री) में काम करता है और अपने घर लौट आता हैं. फिल्म इंडस्ट्री में क्या चल रहा है. वहां क्या बाते होती हैं, इसमें मुझे कोई दिलचस्पी नहीं है.'

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर क्या बोले नाना

बातचीत में जब नाना पाटेकर से साल 2018 में तनुश्री दत्ता द्वारा  #MeToo के तहत उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा इन आरोपों से मुझे बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा, 'मुझे मालूम था जब ऐसा कुछ है ही नहीं. मुझे गुस्सा नहीं आया. मैं जरा भी चिंतित नहीं था.' नाना पाटेकर ने कहा कि ये साल 2008 की बात है. उस समय सेट पर 50 लोग मौजूद थे. अगर कुछ हुआ होता तो मैं बताता लेकिन ऐसा कुछ था ही नहीं.

तनुश्री दत्ता ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि फिल्म 'Horn OK Pleasss' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शौषण किया था. पुलिस ने तनुश्री के आरोपों पर नाना पाटेकर के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था लेकिन कोई सबूत न मिलने पर अगले ही साल पुलिस ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था.