menu-icon
India Daily

क्या पंडित के कहने पर अक्षय कुमार ने बदला था नाम? खुद 'खिलाड़ी' ने बताई हकीकत

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को फैंस का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. अभिनेता ने हाल ही में अपने नाम को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने अपना नाम क्यों चेंज किया. इसके पीछे का क्या कारण था. तो चलिए आज जानते हैं इसकी वजह?

auth-image
Edited By: India Daily Live
akshay kumar
Courtesy: Social Media

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सरफिरा' (Sarfira) को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेता की इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की रिलीज के बाद से अक्षय कुमार ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. अक्षय कुमार के नाम से मशहूर एक्टर का असली नाम ये नहीं बल्कि कुछ और है. तो चलिए जानते हैं कि Akshay Kumar का असली नाम क्या है और उन्होंने अपना नाम क्यों बदला?

वैसे तो अक्षय कुमार के फैंस ये बात जानते होंगे कि इनका असली नाम अक्षय नहीं बल्कि राजीव भाटिया है. खिलाड़ी कुमार ने अपना नाम क्यों बदला इस बात का उन्होंने अब खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि मैंने सबसे पहले महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म 'आज' में काम किया जिसमें मेरा एक छोटा सा रोल था. फिल्म में जो हीरो थे उनका नाम अक्षय था.

अक्षय ने क्यों बदला अपना नाम

फिल्म 'आज' में कुमार गौरव ने लीड रोल निभाया था. अक्की ने शूटिंग के दौरान ऐसे ही पूछा कि हीरो का क्या नाम है तो उन्हें बताया गया अक्षय, अभिनेता को ये नाम पसंद आया और उन्होंने अपना राजीव नाम से अक्षय कर लिया. खिलाड़ी कुमार ने यह भी बताया कि बहुत से लोगों को लगता है कि मैंने ये नाम पंडित की सलाह से रखा है लेकिन ऐसा नहीं है. मुझे ये नाम पसंद आया क्योंकि उस फिल्म में हीरो का नाम था, मेरे पिता का भी मुझसे सवाल था कि मैंने ये नाम क्यों रखा तो मैंने उनको भी यही बताया. 

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी हाल ही में अक्षय कुमार की 12 जुलाई को 'सरफिरा' रिलीज हुई है. फिल्म में Akshay के साथ राधिका मदान भी लीड रोल में हैं. हालांकि, फिल्म 3 दिन में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है.