menu-icon
India Daily

'जम्मू की धड़कन' कही जाने वाली RJ सिमरन कौन थीं? जिनका शव गुरुग्राम के फ्लैट से हुआ बरामद

लोकप्रिय रेडियो जॉकी सिमरन सिंह, जिन्हें आरजे सिमरन के नाम से जाना जाता है, गुरुग्राम स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं. सिमरन के साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
rjsimran
Courtesy: instagram

Who is RJ Simran: आरजे सिमरन के नाम से मशहूर सिमरन सिंह गुरुग्राम स्थित अपने घर में मृत पाई गईं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरजे सिमरन का शव गुरुग्राम के सेक्टर 47 स्थित उसके अपार्टमेंट से फंदे से लटका हुआ मिला है. बता दें सिमरन के साथ रहने वाले एक दोस्त ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने बताया कि सिमरन का शव उसके परिवार को सौंप दिया गया है.

आरजे सिमरन जो अपनी आवाज़ और अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं. अचानक उनके इस कदम ने पूरे मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है.

 

कौन थीं आरजे सिमरन?

जम्मू-कश्मीर की आरजे सिमरन सिंह अपने शहर में काफी मशहूर थीं. उनकी शोहरत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 682,000 फॉलोअर्स थे. उनके प्रशंसक उन्हें "जम्मू की धड़कन" कहकर बुलाते थे. 
25 वर्षीय सिमरन सिंह एक मशहूर रेडियो स्टेशन से जुड़ी थीं, लेकिन बाद में उन्होंने वहां से निकलकर फ्रीलांस रेडियो जॉकी के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था.

13 दिसंबर को किया था आखिरी पोस्ट 

इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को की गई थी, जिसमें उन्होंने एक रील पोस्ट की थी. अब अचानक उनके निधन से इस आखिरी रील पर सदमे में आए प्रशंसकों की कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.

सोशल मीडिया पर वायरल थीं RJ सिमरन 

25 साल की आरजे सिमरन रेडियो की दुनिया में मशहूर हस्ती रह चुकी है. वे अपनी दिलकश आवाज़ और मनोरंजक अंदाज़ के लिए जानी जाती थीं. उनके अचानक इस कदम ने पूरे मनोरंजन जगत और उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है.आरेज सिमरन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहा करती थीं. सिमरन ने रेडियो की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनकी आवाज़ श्रोताओं के दिलों तक पहुंचती थी और उनके शो हमेशा ट्रेंड में रहते थे. उनके प्रशंसक न केवल उनकी वॉयस के दीवाने थे, बल्कि उनके पॉजिटिव एनर्जी और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बात करने के तरीके से भी प्रभावित थे.