menu-icon
India Daily

कौन हैं तस्लीमा सुल्ताना? जिनका एक्टर शाइन टॉम चाको ड्रग केस में सामने आया नाम

केरल के एक होटल में हाल ही में हुई छापेमारी के बाद एक्टर 'शाइन टॉम चाको' से पुलिस ने शनिवार को पूछताछ की. इस मामले में अलप्पुझा के हाइब्रिड कैनबिस मामले की मुख्य आरोपी तस्लीमा सुल्ताना का नाम सामने आया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Taslima Sultana
Courtesy: X

Shine tom chacko controversy: केरल के एक होटल में हाल ही में हुई छापेमारी के बाद एक्टर 'शाइन टॉम चाको' से पुलिस ने शनिवार को पूछताछ की. इस मामले में अलप्पुझा के हाइब्रिड कैनबिस मामले की मुख्य आरोपी तस्लीमा सुल्ताना का नाम सामने आया है. शाइन ने पुलिस को बताया कि वह तस्लीमा को जानते हैं और उन्होंने निजी इस्तेमाल के लिए ड्रग्स मंगवाए थे. 

पूछताछ के दौरान शाइन टॉम चाको ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा, “ड्रग्स पर मेरी बढ़ती निर्भरता के कारण मेरे पिता ने मुझे कुथाट्टुकुलम के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था.' हालांकि, एक्टर ने स्वीकार किया कि वह कुछ ही दिनों बाद केंद्र से भाग गए थे. 

कौन हैं तस्लीमा सुल्ताना? 

तस्लीमा सुल्ताना, अलप्पुझा के एक रिसॉर्ट से ₹2 करोड़ रुपए के हाइब्रिड गांजे की जब्ती के मामले में मुख्य आरोपी हैं. आबकारी विभाग ने तस्लीमा, उनके पति सुल्तान अकबर अली और दोस्त फिरोज को हिरासत में लिया था. तस्लीमा ने पूछताछ में दावा किया कि उन्होंने शाइन टॉम चाको और अभिनेता श्रीनाथ भासी को ड्रग्स की आपूर्ति की थी. हालांकि, आबकारी विभाग को अभिनेताओं के खिलाफ ठोस सबूत नहीं मिले. श्रीनाथ भासी ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया. 

शाइन टॉम चाको के खिलाफ जांच और जमानत

पुलिस ने शाइन टॉम चाको के ड्रग्स सेवन की पुष्टि के लिए एंटी-डोपिंग टेस्ट के लिए उनके रक्त, बाल और नाखूनों के नमूने एकत्र किया. ये नमूने एर्नाकुलम जनरल अस्पताल में ले जाए गए, जिसके बाद अभिनेता को मेडिकल जांच के लिए एर्नाकुलम नॉर्थ टाउन स्टेशन ले जाया गया. पुलिस ने उनके खिलाफ जमानती अपराध दर्ज किया और औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई.