मिर्जापुर सीजन 3 जब से रिलीज हुई है तब से फैंस इसको लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को ये वेब सीरीज काफी पसंद आई तो कुछ इसमें मुन्ना भैया की गैरमौजूदगी से नाराज हैं. हालांकि, इन सबके बीच एक किरदार जो कि काफी चर्चा में बना हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि दद्दा त्यागी की बहू सलोनी भाभी हैं. सलोनी भाभी की चर्चा काफी हो रही है. सीजन 2 में सलोनी दद्दा के बड़े बेटे भरत त्यागी की पत्नी बनीं हैं.
सलोनी उर्फ नेहा सरगम ने सीजन 3 में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी इंप्रैस किया है और एक नई राष्ट्रीय क्रश बन गई हैं. आइए आज हम आपको नेहा सरगम के बारे में कुछ बातें बताते हैं.
कौन है सलोनी भाभी?
नेहा सरगम जिनका असली नाम नेहा दुबे हैं और यह मूल रूप से पटना, बिहार की रहने वाली हैं. पटना में पढ़ाई करने के बाद एक्ट्रेस अपनी मां और छोटी बहन के साथ मुंबई आ गईं. नेहा हमेशा से सिंगर बनना चाहती थीं और और इन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए काफी मेहनत की लेकिन वो कहते हैं ना कि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इन्होंने इंडियन आइडल में भी भाग लिया और सीजन 4 तक पहुंचीं लेकिन फिर आगे नहीं बढ़ सकीं.
नेहा ने वैसे तो कई सीरियलों में काम किया है लेकिन साल 2012 में टीवी शो रामायण में माता सीता का रोल अदा किया था जिससे इन्हें खास पहचान तो नहीं मिली. नेहा को असली पहचान मिर्जापुर से ही मिली. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने नील भट्ट को तीन साल डेट किया लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया.