menu-icon
India Daily

कौन है रीबेल किड अपूर्वा मखीजा? समय रैना के शो में मां को लेकर कहीं थी ये गंदी बात!

भारत का विवादित शो India’s Got Latent एक बार फिर सुर्खियों में है. समाय रैना, रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा माखिजा और आशीष चंचलानी के अश्लील और संवेदनशील विषयों पर की गई टिप्पणियों ने विवाद खड़ा कर दिया. मुंबई कमिश्नर और साइबर सेल में शिकायत दर्ज, शो पर बढ़ा विवाद.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Who Is Apoorva Makhija
Courtesy: Pinterest

Who Is Apoorva Makhija: भारत का विवादित और बेबाक कॉमेडी शो India’s Got Latent फिर से सुर्खियों में है. इस शो के मेजबान समाय रैना और उनके पैनलिस्ट्स रणवीर अलाहबादिया, अपूर्वा माखिजा और आशीष चंचलानी की टिप्पणी ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. शो के दौरान कुछ अश्लील और संवेदनशील विषयों पर चर्चा की गई, जिस पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आईं.

शो की आलोचना करते हुए एक औपचारिक शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र साइबर सेल में दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये शख्स और शो के आयोजक अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं. इस पर बवाल बढ़ता जा रहा है और यह मुद्दा कई लोगों के लिए ह्यूमर और अश्लीलता के बीच की सीमा पर सवाल उठा रहा है.

कौन हैं अपूर्वा माखिजा?

अपूर्वा माखिजा, जो खुद को 'rebel kid' कहती हैं, एक प्रमुख डिजिटल स्टार हैं. फोर्ब्स द्वारा उन्हें Top 100 Digital Stars में स्थान मिला है और इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. अपूर्वा अपनी स्टोरीटेलिंग और मिनी व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं, और उन्होंने Nike, Kate Spade, Maybelline जैसी बड़ी ब्रांड्स के साथ डील्स की हैं. इसके अलावा, अपूर्वा ने अपनी पहली वेब सीरीज Terribly Tiny Tales में भी एक्टिंग की है. लेकिन इस शो में उनकी उपस्थिति के कारण विवाद बढ़ गया है, जहां कुछ दर्शकों ने उनके खिलाफ तीखी टिप्पणियां की हैं.

शो को लेकर विवाद

India’s Got Latent शो को लेकर विवाद इस बात को लेकर है कि शो के कंटेंट में क्या हंसी-मजाक की सीमा पार की गई है, या क्या यह अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है. इस शो के लगभग 20 एपिसोड हैं और प्रत्येक एपिसोड को 20-40 मिलियन दर्शक देखते हैं, जो इसकी जबरदस्त पॉपुलैरिटी का सबूत है. हालांकि, यह शो अपने विवादित और हिंसक कंटेंट के कारण कई बार आलोचना का शिकार हो चुका है.