'हीरामंडी' में वैसे तो हर एक्टर ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है लेकिन एक एक्टर है जो इस वक्त काफी चर्चा में है. जी हां हम हीरामंडी के ताजदार बलोच की बात कर रहे हैं. ताजदार का रोल अदा करने वाले तहा शाह ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. हीरामंडी देखने के बाद हर कोई इनकी तारीफ करने में लगा हुआ है.
ताहा शाह इस वक्त लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं. 'हीरामंडी' में ताजदार बलोच ने अपनी एक्टिंग और अपने स्टाइल से लड़कियों को अपना दीवाना बना लिया है. लड़कियों के दिल में ताहा शाह इस कदर घर कर गए हैं कि इनको नेशलन क्रश तक बना दिया गया है.
ताहा शाह की स्मार्टनेस को देखने के बाद हर किसी का कहना है कि लगता है अभिनेता अब सलमान खान और शाहरुख खान को टक्कर देने वाले हैं. हीरामंडी के बाद सोशल मीडिया पर ताहा काफी एक्टिव रहते हैं जहां लड़कियां उनकी तस्वीरों पर जोरो-शोरों से कमेंट कर रही हैं. ताहा शाह ने साल 2011 में आई फिल्म Luv Ka The End में एक्टिंग कर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.