कौन हैं 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की शिवानी कुमारी, जिनके देसी अंदाज के फैन हुए अनिल कपूर

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' की शुरुआत हो चुकी है. शो में इस बार कई चेहरे देखने को मिल रहे हैं जिनको आपने कहीं न कहीं देखा होगा. शो में कुछ चेहरे से आप रूबरू होंगे तो वहीं कुछ को आप नहीं जानते होंगे. आज हम आपको एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं जिन्होंने अपने चुलबुले अंदाज से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया.

Social Media

Shivani Kumari: 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' का आगाज हो चुका है. शो का माहौल बन गया है और इस बार शो में एक से बढ़कर एक धुरंधर आ रहे हैं. होस्ट से लेकर थीम तक सब कुछ बदल गया है. सलमान खान नहीं बल्कि इस बार झक्कास एक्टर अनिल कपूर शो को होस्ट कर रहे हैं. शो के सभी कंटेस्टेंट से भी पर्दा उठ चुका है. अब ऐसे में हम आपको एक ऐसी कंटेस्टेंट के बारे में बताते हैं जो कि बिग बॉस में एंट्री करते ही एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने लगीं.

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' में चौथी कंटेस्टेंट जिनका नाम शिवानी कुमारी है. शिवानी कुमारी ने शो में बिल्कुल देसी अंदाज में एंट्री लिया और इनके बातचीत का तरीका लोगों को काफी पसंद आया. पिंक कलर के सूट-सलवार में शिवानी ने सबका दिल जीत लिया. शिवानी प्रोमो में कहती दिखती हैं कि आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होगी, लेकिन अब बारी है गांव की छोरी देखने की. 

कौन है शिवानी कुमारी

शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो अपने डांस के और कॉमेडी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इनके देसी अंदाज को लोग काफी पसंद करते हैं. शिवानी उत्तर प्रदेश के अरियारी गांव की निवासी हैं और इन्हें अपने गांव से काफी ज्यादा प्यार है. शिवानी के यूट्यूब चैनल का नाम- शिवानी कुमारी ऑफिशियल है. शिवानी को इंस्टाग्राम पर भी भारी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. बिग बॉस शो में शिवानी सबका दिल जीतने आई हैं. 

अब शिवानी कुमारी को बिग बॉस के घरर में देख नेटिजन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेस्ट ऑफ लक, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा क्या बात है आपको शो में देखकर खुशी हो रही है. वहीं कुछ शिवानी को शहनाज गिल से तुलना कर रहे हैं.