कभी सांवलेपन के कारण झेला रिजेक्शन, आज उसी के कारण मिला फेम; जानिए कौन है बिग बॉस ओटीटी 3 की कंटेस्टेंट पौलमी दास
रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट और एकता कपूर के शो नागिन में एक्टिंग करने वाली पौलमी दास आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अच्छा नाम कमाया है लेकिन एक्ट्रेस को इनके सांवले रंग के कारण काफी रिजेक्शन झेलनी पड़ी. हालांकि, इन्होंने अपनी इसी कमजोरी को ताकत बना लिया.
Poulomi Das: रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के फैंस का अब इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि कल से बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 की शुरुआत हो गई है. इस बार शो को 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. होस्ट भले ही बदल गया हो लेकिन गेम वही पुराना है. नए चेहरे के साथ वही पुराना एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. शो में इस बार 16 कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया है जिसमें एक कंटेस्टेंट के बारे में काफी बातें हो रही हैं.
जी हां हम 'नागिन 6' की एक्ट्रेस पौलमी दास की बात कर रहे हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत टीवी से की. भले ही इन्होंने एकता कपूर के शो नागिन से पहचान पाई लेकिन इनके सांवले रंग के कारण एक्ट्रेस को काफी कुछ सुनना पड़ा. अभिनेत्री को इस कारण कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा लेकिन पौलमी ने अपनी इसी कमजोरी को अपनी ताकत बना ली और आज वह सक्सेज के रास्ते पर हैं.
कौन हैं Poulomi Das?
कोलकत्ता में जन्मीं Poulomi Das का जन्म 5 जनवरी 1996 को हुआ है. इनके पिता गोपाल चंद्र दास और मां का नाम मनीषा दास है. पौलमी की मां जो कि हाउस वाइफ हैं. उन्हें कैंसर हुआ था और अब उन्होंने कैंसर को मात दे दी है. एक्टिंग के साथ अभिनेत्री पौलमी मॉडलिंग भी करती हैं.
पौलमी ने अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इन्होंने मार्केटिंग मैनेजर के बाद बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया. पौलमी ने बताया कि उनके बॉस ने ही उन्हें ये सलाह दिया कि वह मॉडलिंग करें. हालांकि, पौलमी का परिवार ये बिल्कुल नहीं चाहता था कि वह मॉडलिंग करें लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर इन्होंने इसको चुना. ये रास्ता पौलमी के लिए आसान नहीं था क्योंकि अपने सांवले रंग के कारण इन्होंने काफी रिजेक्शन देखा लेकिन फिर भी इन्होंने हार नहीं मानी.
Also Read
- चंदन और चरणामृत के लिए भी तरस जाएंगे रामभक्त, रामलला के मंदिर में कई बदलाव, जानिए क्यों हुआ ऐसा?
- NEET Row: क्या है एंटी-पेपर लीक कानून, किन गड़बड़ियों पर होगा एक्शन? पढ़ें एक-एक डीटेल
- Hinduja Family Case: कर्मचारियों का शोषण ही नहीं, बोफोर्स घोटाले में भी आया था नाम... 110 साल पुरानी हिंदुजा ग्रुप की पूरी कहानी