Le Bal 2024 में डेब्यू करेंगी Rysa Panday, इस डिजाइनर के आउटफिट पहन आग लगाएंगी अनन्या की छोटी बहन

Rysa Panday: रायसा पांडे, Chunky Pandey और Bhavana Pandey की छोटी बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई में की और वर्तमान में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts से अपनी हाईयर स्टडीज कर रही हैं.

Instagram
Princy Sharma

Rysa Panday At Le Bal 2024: रायसा पांडे, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की छोटी बहन, इस साल 30 नवंबर को पेरिस के ग्रैंड Le Bal 2024 में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. यह एक बहुत ही खास और आलीशान बॉल है, जहां दुनिया भर से चुनिंदा डेब्युटेंट्स आते हैं. रायसा पांडे भारत से इस साल की डेब्युटेंट हैं और इस बॉल में उनकी शिरकत खबरों में छाई हुई है.

रायसा पांडे, Chunky Pandey और Bhavana Pandey की छोटी बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई में की और वर्तमान में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के Tisch School of Arts से अपनी हाईयर स्टडीज कर रही हैं. रायसा फिल्मों और क्रिएटिव फील्ड के प्रति रुचि रखती हैं और उनका सपना फिल्म मेकिंग और क्रिएटिव राइटिंग में करियर बनाने का है. मीडिया से दूर रहने वाली रायसा अब अपनी डेब्यू की वजह से सुर्खियों में हैं.

Le Bal क्या है?

Le Bal एक बहुत ही प्रतिष्ठित और आलीशान बॉल है जो 1994 में Ophélie Renouard द्वारा शुरू की गई थी. इसका मुख्य उद्देश्य चैरिटी के लिए पैसे इकट्ठा करना है, जो युवा महिलाओं की मदद करती है. इस बॉल में दुनिया भर से खूबसूरत गाउन पहने डेब्युटेंट्स नजर आते हैं. रायसा पांडे भी इस साल अपनी डेब्यू पर Ellie Saab के खूबसूरत हौट कॉटूर में नजर आएंगी.

रायसा के साथ इस बॉल में भारतीय समाज की कई मशहूर शख्सियतें भी शामिल हो चुकी हैं, जिनमें शनाया कपूर, ईशा अंबानी और जयपुर की राजकुमारी गौरवी कुमारी शामिल हैं.