OTT This Week : 5 धांसू मूवीज इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इसमें कुछ थ्रिलर हैं तो कुछ रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर हैं. सर्दियों में आप आराम से घर पर रहकर इन मूवीज का आनंद ले सकते हैं. ये मूवीज आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियों पर बिंज वॉच कर सकते हैं. यह मूवीज सस्पेंस और रोमांस से भरपूर होंगी, जिनका आप सर्दियों में लुत्फ उठा सकते हैं.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 12 जनवरी के दिन 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' का तीसरा सीजन रिलीज हो रहा है. इस एनीमेटेड वेब सीरीज में सत्ता के भूखे रावण और भगवान हनुमान की कहानी को प्रदर्शित किया गया है. इसके पहले और दूसरे सीजन को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है.
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज किलर सूप भी आप इस हफ्ते देख सकते हैं. इस वेब सीरीज की कहानी स्वाती शेट्टी के आसपास घूमती है. इस मूवी में स्वाति शेट्टी का किरदार एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा निभा रही हैं. इस डार्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज में मनोज बाजपेयी आपको डबल रोल में नजर आएंगे. वे स्वाति शेट्टी के पति प्रभाकर और उनके बॉयफ्रेंड उमेश का किरदार निभाते नजर आएंगे. कहानी ट्विस्ट तब आएगा जब प्रभाकर की डेथ हो जाएगी. ये मूवी आपको बेशक पसंद आएगी.
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज का 10वां पार्ट रिलीज हो गया है. इस पोर्ट का नाम 'इको' है. ये अमेरिकी माया लोपेज पर बेस्ड है, जो अपने बीते हुए कल के साथ समझौता करने के साथ ही कई चुनौतियों से जूझ रही है.
रोल प्ले, अमेजन प्राइम वीडियो की अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है. इस एम्मा (कैली कुओको) और डेव (डेविड ओयेलोवो) अपनी शादी की सालगिरह पर रोल प्ले करने का फैसला करते हैं. यह सब चीजें खराब होना तब शुरू होती हैं, जब रोल प्ले के दौरान डेव, एम्मा के बारे में सबकुछ जान जाता है.
एप्पल टीवी+ पर अमेरिकी फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी 1920 के दशक के ओक्लाहोमा पर बेस्ड है.