Udit Narayan News: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण की आवाज के फैंस दीवाने हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने गाए हैं. वहीं हाल ही में उदित तब विवादों में घिर गए जब उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान एक महिला फैन को लिप पर किस कर दिया. इसके बाद से ही सिंगर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पहली बार नहीं है जब उदित नारायण विवादों में घिरे हैं. जी हां इससे पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सिंगर काफी कॉन्ट्रोवर्सी में आए थे.
जब पहली पत्नी के होते हुए भी उदित नारायण घर ले आए थे दूसरी बीवी
साल 1984 में उदित नारायण बिहार में रंजना नाम की एक महिला के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. सिंगर उस समय फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर नाम नहीं थे. इसके बाद उदित नारायण अपनी पत्नी को छोड़कर मुंबई में अपना नाम बनाने पहुंच गए. लेकिन फिर उदित को दीपा गहतराज से प्यार हो गया और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध गए . इसके बाद उदित और दीपा के एक बेटे आदित्य नारायण हुए.
उदित विवादों में तब आए जब लोगों को पता चला कि सिंगर ने अपनी पहली पत्नी रंजना को तलाक तक नहीं दिया था और इसके बावजूद उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी. साल 2006 में अचानक उदित की पहली पत्नी रंजना को उनकी दूसरी शादी के बारे में पता चला. जब उदित की पहली पत्नी को उनकी दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह आगबबूला हो गई. जब उदित के सामने उनकी पहली बीवी आई तो उन्होंने पहचानने से भी इंकार कर दिया था.
दोनों पत्नियों के बीच अब ऐसा है रिश्ता
इसके बाद उदित की पहली पत्नी रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और शादी की तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स दिखाए, तब जाकर उदित ने शादी की बात मानी थी. फिर कोर्ट ने सिंगर को आदेश दिया था कि उन्हें अपनी दोनों पत्नियों के साथ रखना होगा. इसके बाद से ही उदित की दोनों पत्नियों के बीच भी किसी तरह का मनमुटाव नहीं है.