menu-icon
India Daily

जब 'गदर' देखकर संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को दे डाली थी रिटायर होने की सलाह, खुद किया खुलासा

Ameesha Patel Viral: भारी सफलता के बीच अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान काफी पुरानी बात का जिक्र किया, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले हैरान हैं.

auth-image
Edited By: Vaishnavi Dwivedi
जब 'गदर' देखकर संजय लीला भंसाली ने अमीषा पटेल को दे डाली थी रिटायर होने की सलाह, खुद किया खुलासा

नई दिल्ली: एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2: The Katha Continues) की सफलता को एंजाय कर रही हैं. उन्होंने 22 साल बाद फिर सभी के फेवरेट किरदार सकीना की भूमिका को दोहराया है. सनी देओल के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. वहीं इस भारी सफलता के बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान एक पुरानी बात का जिक्र किया, जिसे सुनकर उनके चाहने वाले हैरान हैं.

अमीषा स्टेटमेंट

अमीषा ने साझा किया, 'गदर देखने के बाद, संजय लीला भंसाली ने वास्तव में मेरे लिए सुंदर पत्र लिखा था और जब मेरी उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा, अमीषा तुम्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए मैंने सोचा क्यों? मुझे समझ नहीं आया'

अमीषा ने आगे कहा, 'क्योंकि आप पहले ही दो फिल्मों में वो हासिल कर चुके हैं जो ज्यादातर लोग अपने पूरे करियर में हासिल नहीं कर पाते. जीवन में एक बार मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, पाकीजा, शोले बनती है, आपकी दूसरी फिल्म में ये थी, तो आगे क्या? मुझे उस समय यह समझ नहीं आया क्योंकि मैं बच्ची थी, मैं फिल्मी दुनिया में इतनी नई थी ये जानने के लिए कि उनका क्या मतलब है ?'

फिल्मों की हुई तुलना

‘इसका एहसास उन्हें बाद में हुआ जब हमराज, भूल भुलैया, हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी उनकी सभी फिल्में, चाहे वे सफल हों या नहीं, लगातार गदर से तुलना की गईं, जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ.’ 

यह भी पढ़ें : करीना कपूर ने अपनी गर्ल्स गैंग संग की जबरदस्त पार्टी, फोटोज हुईं वायरल