Juhi Chawla: जूही चावला इंटरटेनमेंट जगत का एक बहुत बड़ा नाम है. इन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. शायद इसी का नतीजा है कि अदाकारा को आज तक फैंस पसंद करते हैं. अभी हाल ही में जूही चावला ने इंडस्ट्री के साथ अपने अनुभव को साझा किया. इसके अलावा, उन्होंने सलमान खान संग शादी को लेकर भी बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान उनसे शादी करना चाहते थे लेकिन उनके पिता इसके लिए राजी नहीं हुए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर Salman Khan का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने जूही चावला के पिता से शादी के लिए हाथ मांगा था. लेकिन एक्ट्रेस के पिता ने सलमान को रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि वह "बिल के लायक नहीं थे." जूही चावला की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की.
वायरल वीडियो के बारे में जब जूही से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि जब मैं अपने करियर की शुरुआत कर रही थीं, तब मैं सलमान खान से मिली, जो कि उस वक्त बड़े स्टार नहीं थे. एक्ट्रेस ने बताया कि उस वक्त मैं सलमान, शाहरुख और आमिर को नहीं जानती थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि एक फिल्म में मुझे और सलमान खान को साथ में कास्ट किया गया था लेकिन संयोग से वो फिल्म में मैंने काम नहीं किया और सलमान खान मुझे कहते रहते हैं कि तुमने मेरे साथ फिल्म नहीं की. हालांकि, हमने कई स्टेज शो साथ में किए हैं. जूही चावला कई बार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस में आई है जहां दोनों के बीच भरपूर रोमांस देखा गया है.