Pankaj Tripathi Mridula Love Story: पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी मृदुला का प्यार किसी बॉलीवुड रॉम-मॉक से कम नहीं है. दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था जब वह स्टूडेंट्स थे. हालांकि किसी क्लासिक बॉलीवुड फिल्म की तरह पंकज त्रिपाठी भी लगभग अपने प्यार को कुर्बान कर चुके थे लेकिन पंकज की लव लाइफ में कुछ ऐसा हुआ जो आम तौर पर दो प्रेमियों के बीच कम ही देखने को मिलता है जब पंकज अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाए तो उनकी पत्नी ने अपनी फीलिंग्स जाहिर करने का फैसला किया और तब जाकर दोनों का मिलन हुआ वरना यह कहानी भी कहानी ही रह जाती.
पहली नजर में ही हो गया था मृदुला से प्यार
अगली बार जब मृदुला की मुलाकात उनके भाई की शादी में हुई. मृदुला बताती हैं, 'मेरे बड़े भाई का तिलक था. मैं कपड़े पहनने के लिए छत पर एक छोटे से कमरे में जा रही थी, तभी भूरी आंखों, भूरे बाल और दाढ़ी वाला यह लड़का मेरे पास आया. पूरे समारोह के दौरान वे निगाहें मेरा पीछा करती रहेंगी.'
दोनों तुरंत एक-दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए थे लेकिन दोनों ने अपनी भावनाएं जाहिर नहीं की थीं. दोनों ने पहले एक दूसरे को जाना. पंकज हर पांच महीने में अपनी बहन के यहां जाते थे. बहन के यहां जाने के दौरान उनकी घंटों मृदुला से बाते होती थीं. मृदुला ने एक बार कहा था, 'मैं सुबह स्कूल के लिए निकलती था और रात के खाने के बाद ही उससे मिल पाती थी, वह हमारा समय था. हम बैठते थे और बातें करते थे, कभी-कभी सुबह तक बातें करते थे. हम दोनों को पढ़ना पसंद था और हमारे पास किताबों, उपन्यासों, पात्रों, कहानियों और लेखकों के बारे में बात करने के लिए बहुत कुछ था.'
देखते ही देखते गुजर गए 8 साल
देखते ही देखते 8 साल गुजर गए लेकिन पंकज और मृदुला अभी तक एक-दूसरे के प्रति अपनी फीलिंग्स जाहिर नहीं कर पाए थे. अब वह समय आ गया जब मृदुला के भाई और पिता ने उनके लिए लड़का खोजना शुरू कर दिया. यही से पंकज और मृदुला की कहानी एक नया मोड़ लेती है.
मृदुला के प्रति प्यार का इजहार नहीं कर पाए पंकज मृदुला के भाई के साथ उनके लिए अच्छा वर ढूंढ़ने निकल पड़ते हैं. यही नहीं वह न केवल मृदुला के होने वाले पति से मिलते हैं बल्कि मृदुला से कह भी देते हैं कि मृदुला वह लड़का तुम्हारे लिए बिल्कुल सही है.
पंकज मृदुला से कहते हैं, 'मृदुला वह लड़का तुम्हारे लिए एकदम सही है. वह तुम्हें हर एक भौतिक सुख देगा.' यही वह समय था जब मृदुला को ऐहसास होता है कि वह अपने जीवन से कुछ बहुत अनमोल खो देंगी.
मृदुला ने किया प्यार का इजहार
मृदुला शादी के प्रस्ताव को ठुकरा देती हैं और पंकज से बात करने के लिए कुछ महीनों का इंतजार करती हैं. उस समय पंकज NSD में पढ़ रहे थे. मृदुला ने कहा, 'मैंने अपनी फीलिंग्स बताने की बहुत कोशिश की लेकिन वे नहीं समझे. अपनी भावनाएं बताने के लिए मैंने उन्हें लंबा चौड़ा भाषण दिया.'
12 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. हालांकि दोनों को अपने परिवार को मानने को लेकर भारी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि पंकज की बहन ने मृदुला के भाई से शादी की थी.