जब अक्षय के साथ ट्विंकल खन्ना शादी की बात करने पहुंची घर, तो मां डिंपल कपाड़िया ने सामने रख दी थी ये शर्त

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में अपनी परवरिश और शादी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब अक्षय ने शादी के लिए प्रपोज किया, तब उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें लिव-इन के बारे में सलाह दी थी.

Pinterest

Akshay Kumar-Twinkle Khanna: अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड पॉपुलर कपल में से एक हैं.  ट्विंकल खन्ना ने किसी एक इंटरव्यू में अपनी परवरिश और शादी को लेकर कई अहम बातें शेयर की थीं. उन्होंने इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में खुलकर बात की और यह बताया कि कैसे उनके माता-पिता के अलग होने के बावजूद, उनकी मां डिंपल ने उन्हें जीवन के फैसलों को लेकर कैसे गाइड किया.

ट्विंकल ने बताया कि जब अक्षय कुमार ने उनसे शादी के लिए प्रपोज किया , तो उनकी मां ने उन्हें एक बहुत ही अलग और अनोखी सलाह दी थी. डिंपल कपाड़िया ने ट्विंकल को सलाह दी, 'कुछ नहीं, तुम पहले दो साल तक अक्षय के साथ लिव-इन में रहो. अगर तुम दोनों इसे संभाल पाओ, तो फिर शादी करना. मैं शादी के बारे में जानती हूं, मैंने उसे देखा है.'

डिंपल कपाड़िया ने दी सलाह

मां डिंपल कपाड़िया द्वारा दी गई यह सलाह ट्विंकल के लिए आंखें खोलने वाली थी. उन्होंने स्वीकार किया कि इस सलाह ने उन्हें जीवन को समझने और रिश्तों के प्रति एक अलग नजरिया अपनाने में मदद की. ट्विंकल ने आगे कहा कि अगर उनके माता-पिता एक साथ रहते, तो शायद वह भी अपने करियर में इतनी मेहनत नहीं करतीं. 

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने कब की शादी?

ट्विंकल ने अक्षय कुमार से 2011 में शादी की थी और इस शादी में उनके जीवन के सबसे अहम मोड़ों में से एक रहा है. बॉलीवुड फिल्मों से करियर की शुरुआत करने के बाद ट्विंकल ने अपनी पहचान राइटर और एंटरप्रेन्योर के रूप में बनाई है. बॉलीवुड के 'बादशाह', 'बारसात' और 'मेला' जैसी फिल्मों में काम करने के बाद, ट्विंकल ने लेखन और बिजनेस की दुनिया में खुद को स्थापित किया.