Shrima Rai: श्रीमा राय, जो ऐश्वर्या राय बच्चन की भाभी हैं, ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान उन ट्रोलर्स को दिया है, जिनका सामना उन्हें पिछले कुछ समय से करना पड़ा रहा है. उनके इस बयान ने फिर से सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. खासकर तब जब उन्होंने ऐश्वर्या राय और उनके फैंस द्वारा की गई तुलना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
श्रीमा ने बताया कि कैसे कुछ ट्रोल्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गलत संदर्भ में निशाना बनाना शुरू कर दिया था, जिससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और कामयाबी को नजरअंदाज करते हुए लोग उन्हें एक साधारण भारतीय कैरेक्टर के रूप में चित्रित करने लगे थे. श्रीमा ने यह भी महसूस किया कि उनकी यात्रा और प्रयासों को महत्व दिए बिना, लोग केवल उनके परिवार से जुड़ने को ही उनके लिए पहचान का आधार मानने लगे थे.
श्रीमा ने साफ किया कि वह कभी नहीं चाहती थीं कि उनके लिए किसी प्रसिद्ध व्यक्ति के नाम का सहारा लिया जाए, ताकि वह खुद को स्थापित कर सकें. इसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं नहीं चाहती थी कि यह मेरा कॉलिंग कार्ड बने. किसी मशहूर व्यक्ति से जुड़कर पहचान बनाना एक बात है, लेकिन अगर आप खुद अपने दम पर कुछ कर रहे हैं, तो यह आपके लिए और आपके काम के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है.' उनका मानना था कि अगर कोई किसी पॉपुलर इंसान का साथ चाहता हैं, तो यह अलग है, लेकिन अगर कोई अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करता है, तो उसे यह सम्मान बिना किसी और के सहारे के मिलना चाहिए.
बातचीत में श्रीमा ने यह भी बताया कि उन्हें 'धूर्त चरित्र' के रूप में चित्रित किया गया और कई ट्रोल्स ने उन्हें ऐश्वर्या राय से तुलना करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल अनुचित था क्योंकि हर इंसान की यात्रा और संघर्ष अलग होता है. एक्ट्रेस ने कहा कि, 'आप किसी एक महिला की यात्रा की तुलना दूसरी महिला से नहीं कर सकते. हर किसी ने अपने संघर्षों से कुछ हासिल किया है, और उस यात्रा का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी दूसरे का अपमान करना चाहिए.'
इससे पहले, श्रीमा के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट्स वायरल हुए थे, जिनमें ऐश्वर्या के फैंस ने उनसे सवाल किया था कि वह अपनी भाभी के साथ तस्वीरें क्यों नहीं पोस्ट करतीं. श्रीमा ने इस पर अपना रिएक्शन देते हुए फैन को ऐश्वर्या की प्रोफाइल देखने की सलाह दी थी, जिसमें उनकी कोई तस्वीर नहीं थी. श्रीमा ने कहा कि वह खुद को अपने नाम से पहचान बनाना चाहती हैं, न कि किसी और के नाम से.