कैसा पार्टनर ढूंढ रहे हैं अर्जुन कपूर? मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद क्या हैं एक्टर के फ्यूचर गोल्स?
अर्जुन कपूर की लव लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, तो फैंस को जोड़दार झटका लगा. अब अर्जुन ने अपने प्यार और रिश्तों को लेकर अपने विचार अपने फैंस के साथ साझा किए हैं.
Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की लव लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. खासकर, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ उनका रिश्ता, लव लाइफ और फिर ब्रेकअप, लगातार फैंस के बीच सुर्खियों में रहा. हाल ही में, जब उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आईं, तो फैंस को जोड़दार झटका लगा. अब अर्जुन ने अपने प्यार और रिश्तों को लेकर अपने विचार अपने फैंस के साथ साझा किए हैं.
अपनी आने वाली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के प्रमोशन इवेंट के दौरान एक बातचीत में अर्जुन कपूर ने अपने भविष्य के रिश्ते को लेकर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, 'आज मैं प्यार से जो चाहता हूं, वह है कोई ऐसा जिसके साथ मैं अपनी खामोशियां साझा कर सकूं. यह बहुत जरुरी है. दो लोग अलग-अलग जगहों पर रहकर भी बिना ज्यादा बातचीत के एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं. असल प्यार वह होता है, जहां बिना कहे भी चीजें समझी जा सकें.'
क्या हैं अर्जुन कपूर के फ्यूचर गोल्स
इसी बारे में आगे बात करते हुए अर्जुन कपूर ने आगे कहा कि प्यार में सबसे जरूरी चीज सहजता और आपसी समझ होती है. रिश्तों में पारदर्शिता और एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ को सम्मान देना बेहद जरूरी है. 'प्यार का मतलब हर समय साथ रहना नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे के करियर और व्यक्तिगत स्पेस को समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है.'
अर्जुन ने की मलाइका अरोड़ा के काम की तारीफ
हाल ही में अर्जुन कपूर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर बनाम सुपर डांसर' के सेट पर पहुंचे, जहां उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा जज के रूप में मौजूद थीं. इस दौरान, शो के कंटेस्टेंट ने मलाइका के लिए उनके हिट गानों पर परफॉर्म किया. इस खास मौके पर अर्जुन ने मलाइका की जमकर तारीफ की. एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, 'मलाइका, तुम्हारी परफॉर्मेंस और करियर कमाल का रहा है. इतने सालों तक इंडस्ट्री में अपने आप को बनाए रखना और बेहतरीन डांस करना कोई आसान काम नहीं. तुम्हारे गानों को देखकर यादें ताजा हो गईं.'
अर्जुन कपूर का वर्क फ्रंट
अर्जुन कपूर आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में एक खलनायक के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और करीना कपूर भी अहम किरदार में थी. अब वह अपनी अगली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी. इसके अलावा, अर्जुन जल्द ही अनीस बज्मी की फिल्म 'नो एंट्री 2' की शूटिंग शुरू करेंगे.