Chahal Dhanashree Divorce: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और कोरियोग्राफर-अभिनेत्री धनश्री वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में धनश्री मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट के बाहर पैपराज़ी पर नाराज होती नजर आ रही हैं. गुरुवार दोपहर, जब वह चहल से तलाक की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचीं, तो मीडियाकर्मियों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे.
पैपराजी की भीड़ से परेशान होकर दिया गुस्से वाला रिएक्शन
जैसे ही धनश्री बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित कोर्ट के बाहर कार से उतरीं, मीडिया ने उन्हें घेर लिया. भीड़ की वजह से एक पैपराज़ी संतुलन खोकर गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. इस पर धनश्री गुस्से में मीडिया से कहती नजर आईं, "क्या कर रहे हो आप? यह कैसा व्यवहार है!" और फिर तेज़ी से कोर्ट की ओर बढ़ गईं.
बता दें कि 2022 से अलग रह रहे थे धनश्री और चहलधनश्री और चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी, लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे. हालांकि, वे सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहे, जिससे उनके रिश्ते को लेकर भ्रम बना रहा. आखिरकार दिसंबर 2024 में तलाक की खबरें सामने आईं.
#WATCH | 'What Is This Behaviour!': Dhanashree Verma Loses Cool As Paps Mob Her Ahead Of Divorce Verdict With Yuzvendra Chahal In #Mumbai#DhanashreeVerma #YuzvendraChahal pic.twitter.com/7lFZDFcMvZ
— Free Press Journal (@fpjindia) March 20, 2025
धनश्री ने नफरत भरे कमेंट्स का दिया जवाब
वहीं जनवरी 2025 में, धनश्री ने अपने खिलाफ हो रही ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ''मैंने अपनी पहचान और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक मेहनत की है. मेरी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत की निशानी है.'' उन्होंने कहा कि वह केवल सच पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और अपने मूल्यों के साथ आगे बढ़ना चाहती हैं.
चहल और आरजे महवश की अफवाहों ने बढ़ाई अटकलें
इस बीच, चहल और आरजे महवश की लगातार साथ दिखने की खबरों ने अफवाहों को जन्म दिया. हालांकि, महवश ने किसी भी तरह के रोमांटिक रिश्ते से इनकार किया और नेटिज़न्स को अटकलें लगाने से बाज आने की नसीहत दी.