What Is Mameru Ceremony: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मुकेश और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की शादी के पहले 3 जुलाई को मामेरू की रस्म रखी गई जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. अब आपके मन में होगा कि ये मामेरू की रस्म क्या होती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्या है ये जिसको अंबानी परिवार ने अपने बेटे की शादी के पहले सेलिब्रेट किया.
अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बधने वाले हैं. शादी से पहले एंटीलिया में 3 जुलाई को मामेरू सेरेमनी हुई. मामेरू सेरेमनी जो कि गुजराती परिवार के यहां सेलिब्रेट की जाने वाली रस्म हैं. इसमें दुल्हन के मामा या चाचा मिठाई लेकर आते हैं. आमतौर पर इस समारोह में दुल्हन को पैनेतर साड़ी,ज्वेलरी, सफेद चूड़ा या फिर हाथीदांत दिया जाता है, ये सब होने वाली दुल्हन को उसके मामा या चाचा की तरफ से दिया जाता है.
इन सब के अलावा, मिठाई और सूखे मेवे भी काफी अच्छे से पैक करके गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं. इस फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन का पूरा परिवार एक साथ इकठ्ठा होकर उनको आशीर्वाद देता है. ऐसे में Mukesh Ambani ने अपने बेटे की शादी के पहले 3 जुलाई यह रस्म सेलिब्रेट किया. मामेरू रस्म के लिए एंटीलिया को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया, इसको सजाने के लिए लाल, गुलाबी और नारंगी फूलों का इस्तेमाल किया गया. सोशल मीडिया पर इस समारोह की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
इस फंक्शन में कई मेहमानों का स्वागत किया गया जिसमें बॉलीवुड सितारे भी दिखाई दिए. जाह्नवी कपूर, ओरी, मानुषी छिल्लर और मीजान जाफरी दिखाई दिए. हर कोई ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी प्यारा लगा.