menu-icon
India Daily

मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं... परिवार के वारिस को लेकर ये क्या बोल गए चिरंजीवी, किस चीज का सता रहा है डर!

चिरंजीवी अपनी एक विवादित टिप्पणी के चलते ट्रोलिंग के घेरे में आ गए हैं. एक इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने अपनी पारिवारिक इच्छाओं को साझा करते हुए एक ऐसा बयान दे डाला है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chiranjeevi-Ram Charan
Courtesy: Social Media

Chiranjeevi-Ram Charan: साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी अपनी एक विवादित टिप्पणी के चलते ट्रोलिंग के घेरे में आ गए हैं. हाल ही में ब्रह्म आनंदम प्री-रिलीज इवेंट के दौरान, जहां वह चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे, उन्होंने अपनी पारिवारिक इच्छाओं को साझा करते हुए एक ऐसा बयान दे डाला है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. इस इवेंट में चिरंजीवी ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनका पोता हो. उन्होंने यह भी मजाक में जोड़ा कि उनके घर का माहौल महिलाओं के छात्रावास जैसा लगता है, क्योंकि वह पोतियों से घिरे रहते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं; ऐसा लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टल का वार्डन हूं, जिसके चारों ओर महिलाएं हैं. मैं (राम) चरण से यही कामना करतां हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उनकी बेटी उनकी आंखों का तारा है... मुझे डर है कि कहीं उन्हें फिर से लड़की न हो जाए.'

सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद

चिरंजीवी की इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं. कई यूजर्स ने इसे सेक्सिस्ट और पुरुष उत्तराधिकारी की मानसिकता को बढ़ावा देने वाला बताया. एक एक्स (Twitter) यूजर ने इवेंट का वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण की एक और बेटी हो सकती है. 2025 में भी, एक पुरुष उत्तराधिकारी की चाह बनी हुई है. यह निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं. पीएस - मेरी भी एक बेटी है, और सैकड़ों लोगों ने मुझसे कहा कि अगली बार लड़का होना चाहिए. यह डरावना है कि लोग ऐसी चीज़ों की चाह रखते हैं, जिन्हें मैं कंट्रोल नहीं कर सकती.'

चिरंजीवी के परिवार में महिलाएं

बता दें कि चिरंजीवी की दो बेटियां हैं— श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला.

श्रीजा की दो बेटियां हैं— नविष्का और निव्रती.
सुष्मिता की दो बेटियां हैं— समारा और संहिता.
इसके अलावा, राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने भी 20 जून, 2023 को एक बेटी का स्वागत किया. तब चिरंजीवी ने अपनी खुशी जताते हुए एक्स पर लिखा था, 'स्वागत है, लिटिल मेगा प्रिंसेस! आपने अपने आगमन से लाखों लोगों के मेगा परिवार में खुशियां फैलाई हैं, ठीक वैसे ही जैसे आपने धन्य माता-पिता @AlwaysRamCharan और @upasanakonidela और हम दादा-दादी को खुश और गौरवान्वित किया है!!'

आज के दौर में, जब महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता पर जोर दिया जा रहा है, तब एक इतने बड़े सुपरस्टार द्वारा लड़के को विरासत का वाहक मानना और लड़की के जन्म पर चिंता जताना कई लोगों को गलत संदेश देता है. हालांकि, कुछ फैंस ने इसे हास्य में कही गई बात बताया, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि सार्वजनिक रूप से ऐसे बयान गहरे सामाजिक पूर्वाग्रहों को बढ़ावा देते हैं.