Bollywood News: दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार ऐश्वर्या राय बच्चन शुक्रवार (27 सिंतबर) को आबू धाबी में आयोजित हुए IIFA उत्सवम में शामिल हुईं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी अराध्या भी थीं, जो अक्सर उनसे साथ हर कार्यक्रम में नजर आती हैं. ऐश्वर्या वहां 'पोन्नियिन सेलवन-II' की सफलता का जश्न मनाने के लिए वहां मौजूद थीं. कार्यक्रम के दौरान ऐश्वर्या ने काले रंग का ओवरकोट पहन रखा था जिस पर गोल्डन कढ़ाई हो रही थी, वहीं अराध्या ने सफेद रंगा का ब्लेजर पहन रखा था. मां और बेटी दोनों ही इस कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई थीं.
अराध्या हमेशा आपके साथ रहती है
कार्यक्रम के दौरान एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. रिपोर्टर ने ऐश्वर्या राय से पूछा, 'अराध्या हमेशा आपके साथ रहती है.' रिपोर्टर की बात काटते हुए ऐश्वर्या राय ने पूरे विश्वास के साथ कहा, 'वाह, वह मेरी बेटी है. वह हमेशा मेरे साथ रहती है.'
रिपोर्टर के सवाल पर ऐश्वर्या राय का जवाब वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके फैंस भी अराध्या के उनके साथ होने का समर्थन कर रहे हैं.
ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब
मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन-II में अपनी भूमिका के लिए ऐश्वर्या राय को बेस्ट ऐक्ट्रेस (तमिल) का अवॉर्ड दिया गया. ऐश्वर्या राय ने मणिरत्नम का धन्यवाद देते हुए कहा, 'मणिरत्नम ने जो काम किया हैं मैं उसके बारे में कुछ भी नहीं बोल सकती क्योंकि मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है. इसलिए शुरुआत से ही मैं केवल यह कह सकती हूं कि मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि मुझे पहली ही फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला. मैं उनकी बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पोन्नियिन सेलवन-II में अपनी नंदिनी बनने का मौका दिया.'