WAVES Summit: PM मोदी ने बिग बी से लेकर बॉलीवुड के बादशाह से की बात, X पर शेयर किया वीडियो
7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और दुनिया के उन बड़ी हस्लियों से बातचीत की जो WAVES समिट के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं. एक्स पर अपनी बातचीत की झलक देते हुए Pm मोदी ने अपनी खुशी का भी जिक्र किया है.
PM Modi WAVES Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 7 फरवरी को भारत और दुनिया के उन बड़ी हस्लियों से बातचीत की जो WAVES समिट के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, चिरंजीवी, अनिल कपूर, अक्षय कुमार, अनुपम खेर और एआर रहमान जैसी फिल्मी हस्तियों के साथ वर्चुअल बातचीत की.
प्रधानमंत्री ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा जैसे व्यवसायियों से भी बातचीत की.
प्रधानमंत्री मोदी ने की वर्चुअल बातचीत
एक्स पर अपनी बातचीत की झलक देते हुए, पीएम ने लिखा, 'मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले ग्लोबल शिखर सम्मेलन, WAVES के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक अभी-अभी खत्म हुई है. सलाहकार बोर्ड के सदस्य अलग अलग क्षेत्रों से प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, जिन्होंने न केवल अपना समर्थन दोहराया, बल्कि भारत को ग्लोबल मनोरंजन केंद्र बनाने के हमारी कोशिशों को और आगे बढ़ाने के तरीके पर बहुमूल्य जानकारी भी साझा की.'
दिसंबर 2024 में, पीएम मोदी ने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि यह भारत को वैश्विक सामग्री निर्माण का केंद्र बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने रचनात्मक क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं से शिखर सम्मेलन में शामिल होने का आग्रह किया.
'मन की बात' में किया WAVES की जिक्र
पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 117वें एपिसोड के दौरान अपने संबोधन में कहा,'अगले साल पहली बार हमारे देश में वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट यानी WAVES का आयोजन होने जा रहा है. WAVES समिट में मीडिया और मनोरंजन उद्योग के दिग्गज और क्रिएटिव दुनिया के लोग भारत आएंगे. यह समिट भारत को वैश्विक कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मुझे आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस समिट में युवा क्रिएटर भी हिस्सा ले रहे हैं,'.
उन्होंने आगे कहा कि क्रिएटर इकॉनमी नई ऊर्जा लेकर आ रही है क्योंकि भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने भारत के पूरे मनोरंजन और क्रिएटिव उद्योग से WAVES समिट का हिस्सा बनने का आग्रह किया.
पीएम मोदी ने कहा, 'जब हम पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं, तो हमारी क्रिएटर अर्थव्यवस्था एक नई ऊर्जा लेकर आ रही है. मैं भारत के पूरे मनोरंजन और रचनात्मक उद्योग से आग्रह करूंगा - चाहे आप एक युवा क्रिएटर हों या एक स्थापित कलाकार, बॉलीवुड या क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े हों, टीवी उद्योग के पेशेवर हों, एनीमेशन, गेमिंग के विशेषज्ञ हों या मनोरंजन तकनीक के इनोवेटर हों - वेव्स समिट का हिस्सा बनें.'