सलमान खान बॉलीवुड का वो नाम है जिन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. अगर आप भाईजान के फैन हैं तो हम आपको इनकी कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसको आप ओटीटी पर देख अपना वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको बता ही दें कि वो कौन सी फिल्में हैं जिससे आपका पूरी तरह से मनोरंजन होगा.
बजरंगी भाईजान: सलमान खान की ये फिल्म आपका काफी एंटरटेन करने वाली हैं. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. बजरंगी भाईजान सीरीयस कॉमेडी ड्रामा फिल्म हैं जिसको कबीर खान ने डायरेक्ट की है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी. इसको देखने के बाद आपका वीकेंड काफी अच्छा बीतने वाला है.
किक: सलमान खान की फिल्म किक जिसमें जैकलीन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, रंजन डुमरा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकार नजर आए थे. अगर आपको एक्शन फिल्में देखना पसंद हैं तो आप इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं. यह फिल्म आपका काफी मनोरंजन करने वाली है.
दबंग: एक्टर सलमान खान की फिल्म दबंग जो कि सुपरहिट हुई थी. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा है जिन्होंने इसी फिल्म के साथ एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फिल्म दबंग में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा, अरबाज खान, सोनू सूद और मलाइका अरोरा भी दिखाई देंगे.
बॉडीगार्ड: सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बॉडीगार्ड जो कि आपको काफी पसंद आने वाली है. फिल्म में सलमान खान ने करीना कपूर के बॉडीगार्ड का रोल अदा किया है जो कि आपको काफी पसंद आएगी. हालांकि, फिल्म का संस्पेंस आपको हैरान कर देगा और रोने पर मजबूर कर देगा.