menu-icon
India Daily

पिता विलासराव को याद कर रो पड़े रितेश देशमुख, भाई ने संभाला

अभिनेता रितेश देशमुख अपने पिता को याद कर मंच पर रो पड़े. रितेश अपने दिवंगत पिता और अनुभवी कांग्रेसी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Riteish Deshmukh

 Ritesh Deshmukh: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख रविवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक कार्यक्रम में अपने दिवंगत पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बारे में बात करते हुए रो पड़े. रितेश अपने दिवंगत पिता और अनुभवी कांग्रेसी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में बोल रहे थे. अभिनेता के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें लातूर से कांग्रेस विधायक और उनके बड़े भाई अमित देशमुख सांत्वना दे रहे हैं. 

पिता के प्रतिमा के अनावरण के मौके पर बोल रहे थे

लातूर में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देशमुख की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर बोलते हुए रितेश भावुक हो गए. इस दौरान उन्हें याद कर अपने आंसू रोक नहीं पाए. रितेश ने भरे गले से कहा, साहब को हमें छोड़कर गए मुश्किल से 12 साल गुजर गए. कभी-कभी दर्द उभर आता है. वह हमेशा चमकते थे और अब भी चमकते हैं. यह चमक कभी फीकी नहीं पड़ती. वह मजबूत रहे, ताकि हम, उनके बच्चे, उनकी जरूरत महसूस करें.

चाचा को धन्यवाद किया

रितेश ने अपने चाचा का भी धन्यवाद किया. अभिनेता ने कहा कि मैंने कभी यह बात अपने चाचा से नहीं कही लेकिन आज मैं उनसे सबके सामने करना चाहता हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं. उन्होंने हमारा हमेशा ख्याल रखा. यह मंच एक चाचा और उनके बीच के आदर्श रिश्ते का उदाहरण दिखाता है. रितेश ने इस मौके पर अपने भाई अमित से कहा कि लातूर और महाराष्ट्र के लोगों को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.

आपको बता दें कि 26 मई, 1945 को लातूर में जन्मे विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के दो बार मुख्यमंत्री  रहे. यूपीए सरकार में वे में  मंत्री थे. 14 अगस्त 2012 को विलासराव देशमुख का निधन हो गया.