Vyjayanthimala Death Rumours: दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला ने दुनिया को कहा अलविदा? बेटे ने पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई
हाल ही में खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला का निधन हो गया है. हालांकि ये खबर एकदम झूठी है. एक्ट्रेस एकदम ठीक है और वह जिंदा है. इस बारे में खुलासा करते हुए खुद वैजयंतीमाला के बेटे ने पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है.
Vyjayanthimala Death Rumours: हाल ही में खबर आई थी कि दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला का निधन हो गया है. हालांकि ये खबर एकदम झूठी है. एक्ट्रेस एकदम ठीक है और वह जिंदा है. इस बारे में खुलासा करते हुए खुद वैजयंतीमाला के बेटे ने पोस्ट शेयर कर खुलासा किया है.
अभिनेत्री वैजयंतीमाला ने दुनिया को कहा अलविदा?
दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला के बेटे सुचिंद्र बाली ने शुक्रवार को अपनी मां की मौत की अफवाहों का खंडन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया, जिसमें सभी को बताया गया कि 91 वर्षीय वैजयंतीमाला की तबीयत ठीक है और उनके निधन की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.
वैजयंतीमाला को भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. उन्हें एक महान शास्त्रीय नृत्यांगना माना जाता है, लेकिन फिल्म उद्योग में कदम रखने के छह दशक बाद भी उनकी स्क्रीन उपस्थिति अमर है. उनकी कुछ सबसे प्रसिद्ध कृतियों में 'देवदास' (1955), 'नया दौर' (1957), 'मधुमती' (1958), 'ज्वेल थीफ' (1967) और 'संगम' (1964) शामिल हैं.
16 साल की उम्र में की फ़िल्म जीविथम से शुरुआत
बता दें कि वैजयंतीमाला को बेहतरीन भारतीय एक्ट्रेसेस में से एक और भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार में से एक माना जाता है. उन्होंने 16 साल की उम्र में तमिल सिनेमा में वाज़काई और अगले साल तेलुगु फ़िल्म जीविथम से शुरुआत की. 1954 में, उन्हें रोमांटिक फ़िल्म नागिन से सफलता मिली. उन्होंने 1955 की फ़िल्म देवदास में चंद्रमुखी का किरदार भी निभाया.
Also Read
- Chhaava Collection Day 21: विक्की कौशल की 'छावा' ने 21वें दिन काटा बवाल, 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से रह गई बस इतनी दूर
- Nadaaniyan Movie Review: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की 'नादानियां' हुई रिलीज, फिल्म देखने से पहले पढ़ लें रिव्यू
- Anupam Kher Birthday: 'जवानी तो अब शुरू हुई है', अनुपम खेर ने 70वें बर्थडे में धांसू फोटो शेयर कर क्यों कही ये बात