Vulgar Bhojpuri Holi Songs: कल होली है और इस त्योहार पर गानों का धमाल मचता है. बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री तक, हर साल एक से एक होली सॉन्ग रिलीज होते हैं. लेकिन कुछ भोजपुरी गाने ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पब्लिक प्लेस पर बिना हेडफोन के बजाना आपको शर्मिंदा कर सकता है. ये गाने अश्लीलता की सारी हदें पार कर चुके हैं और इनके बोल आपको और आपके आस पास बैठे लोगों को असहज करने वाले हैं.
अगर आप इन गानों को सुनना चाहते हैं, तो इयरफोन लगाकर सुनें, वरना अजीब नजरों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 भोजपुरी होली गानों के बारे में.
भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर होली पर नया गाना लाते हैं. इस बार उनका गाना 'भिज जला भीतर ले' रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ अनीशा पांडे नजर आ रही हैं. गाने का वीडियो देखने में भले ही आपको खास न लगे, लेकिन इसके बोल आपको असहज महसूस करवा सकते हैं.
2. लहे लहे रंगब सलवारवा
भोजपुरी होली गानों में पवन सिंह का नाम जरूर शामिल होता है. 2021 में रिलीज हुआ गाना 'लहे लहे रंगब सलवारवा' अब भी कई लोगों की होली प्लेलिस्ट में है. हालांकि, इस गाने के बोल इतने आपत्तिजनक हैं कि इसे सार्वजनिक जगहों पर बजाने से बचना ही बेहतर होगा.
3. होली में सिस्टम
भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना 'होली में सिस्टम' इस साल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गाने का म्यूजिक तेज बीट्स पर आधारित है, लेकिन इसके लिरिक्स इतने डबल मीनिंग और अश्लील हैं कि इसे ईयरफोन के बिना सुनना मुश्किल हो सकता है.
2015 में रिलीज हुए 'आवा ना चोली में रंग डालवाला' गाने में भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स शामिल थे – खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा. यह गाना होली के मौके पर काफी पॉपुलर है.
होली 2025 से ठीक एक महीने पहले रिलीज हुआ गाना 'डुनो पुआ' अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाज में है. इस गाने के बोल इतने आपत्तिजनक हैं कि इसे शालीनता से जोड़कर देखना मुश्किल है.