नई दिल्ली: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और खासतौर पर यूट्यूब पर तो आप अरमान मलिक को तो जानते ही होंगे. अरमान मलिक अपने कंटेंट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. चर्चा में रहने का कारण भी उनकी दो बीवियां है. अरमान मलिक ने दो शादियां की है जिसमें पहली पायल मलिक से और दूसरी उन्हीं की बेस्ट फ्रेंड कृतिका मलिक से की है. हैरानी की बात ये हैं कि दोनों बीवियों में काफी अच्छी जमती हैं और दोनों एक दूसरे के संग अच्छा समय बिताती है.
अभी हाल ही में अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक इंटरव्यू में नजर आए जहां, इन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में फैंस को बताया. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर अरमान अपनी दोनों पत्नि को एक साथ कैसे हैंडल करते हैं.
जब अरमान मलिक से पूछा गया कि आपके साथ कौन सोता है. इस पर यूट्यूबर ने कहा कि ये मैं नहीं कृतिका और पायल तय करती हैं कि उन्हें किसके साथ सोना है. वो दोनों आपस में बात करके एक दूसरे को भेजती हैं. इसको सुनते ही कृतिका कहती हैं कि मैं और पायल एक दूसरे के साथ ज्यादा टाइम बिताते हैं. अगर अरमान के साथ जाना होता है तो एक दूसरे को कहते हैं तू चली जा.
वहीं पायल ने कहा कि जब जिसका मन होता है वो चला जाता है. अरमान ने आगे कहा कि अगर सुबह चीकू को स्कूल कृतिका भेजती हैं तो पायल मेरे पास आ जाती हैं और कृतिका नींद पूरी करती हैं और अगले दिन पायल चीकू को स्कूल भेजती हैं तो कृतिका मेरे पास आ जाती है.
वहीं जब अरमान से पूछा गया कि आप एक बीवी के सामने दूसरी बीवी के साथ रोमांस कर लेते हैं तो इस पर अरमान ने कहा आजकल सब दबाकर चलता है. दोनों मेरी बीवी ही हैं.