menu-icon
India Daily

बिग बॉस 18 से ये है तृप्ति डिमरी का पसंदीदा कंटेस्टेंट, टीवी शो पर ये क्या बोल गई 30 साल की एक्ट्रेस

Bigg Boss 18: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए पूरी तरह तैयार है.हाल ही में बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है. उस दौरान अफने पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने विवियन डीसेना का नाम लिया है और बताया की वह उन्हें देखते हुए बड़ी हुई हैं. जिसके एक बार फिर उनके फैंस के कान खड़े कर दिए हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tripti Dimri
Courtesy: Social Media

Bigg Boss 18: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी, जो अब राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से एक बार फिर स्क्रिन पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कल बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आईं. होस्ट सलमान खान ने राजकुमार और तृप्ति दोनों से इस साल शो में उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट के बारे में पूछा. जिसके जवाब में राजकुमार राव ने गुणरत्न सदावर्ते को अपना पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया और कहा कि उन्हें उनकी हंसी बहुत पसंद है, वहीं तृप्ति डिमरी ने बताया कि उन्हें विवियन डीसेना बहुत पसंद हैं.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि वह विवियन के शो देखकर ‘बड़ी हो गई हैं’. यह सुनकर सलमान ने कहा कि विवियन भारतीय टेलीविजन पर बहुत पॉपुलर स्टार हैं.

एक्ट्रेस की बात सुन उठे सवाल

हालांकि, जिस बात से हर कोई हैरान है, वह यह है कि एक्ट्रेस को शायद यह एहसास नहीं हुआ कि उनके और विवियन डीसेना के बीच उम्र का अंतर सिर्फ 6 साल है. उस स्थिति में, 'उनके शो देखते हुए बड़ा होना' बिल्कुल भी समझ में नहीं आता. अब, अगर एक्ट्रेस को शो के क्रिएटिव डिपार्टमेंट ने ऐसा कहने के लिए कहा गया था या फिर उसने खुद ही ऐसा कहा क्योंकि उसे कुछ कहना था, तो यह केवल तृप्ति ही जानती है.

विवियन डीसेना के बारे में 

विवियन डीसेना की बात करें तो, एक्टर, जिन्होंने प्यार की ये एक कहानी में अपने अभिनय से बेशुमार पॉपुलैरिटी हासिल की, फिर 'मधुबाला', 'शक्ति', 'सिर्फ तुम' और कई हिट पॉपुलर शो का हिस्सा रहे हैं. एक्टर इस समय में बिग बॉस 18 के घर के अंदर बंद है और शो में अपने बेबाक रवैये के लिए व्यापक रूप से चर्चा में है.