'मुझे भी फिल्में मिल रही होतीं अगर...', काम ना मिलने पर छलका विवेक ओबेरॉय का दर्द
विवेक ओबेटॉय ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन इसके बावजूद उन्हें बॉलीवुड में वह मकाम नहीं मिला जिसके वह हकदार थे. बॉलीवुड में नियमित तौर पर काम ना मिलने को लेकर विवेक ने बड़ा दावा किया है. वर्क फ्रंड की बात करें तो विवेक आने वाले समय में मस्ती फिल्म की अग्ली फ्रेंचाइजी में नजर आएंगे.
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड को कंपनी, साथिया, शूटआउट एट लोखंडवाला, ओमकारा जैसी शानदार फिल्में दीं लेकिन इसके बावजूद फिल्मों में उनका दौर लंबा नहीं चल सका. अभी भी वह इक्का-दुक्का फिल्मों में नजर आ जाते हैं लेकिन उन्हें उस तरह से फिल्में नहीं मिलती जिस तरह से उनके साथी एक्टर्स को मिलती हैं. आखिरी बार विवेक ओबेरॉय रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में दिखाई दिए थे.
लगातार काम न मिलने पर क्या बोले विवेक
बॉलीवुड में निरंतर काम न मिलने को लेकर विवेक ओबेरॉय ने बड़ा दावा किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में गुटबंदी का शिकार हुए और इस गुटबंदी ने उनके प्रोफेशनल करियर को तबाह कर दिया.
इसके बाद मैंने कई बिजनेस शुरू किए
इंडिया न्यूज से बातचीत में विवेक ने कहा, 'अभी मैं दूसरे कामों में हाथ आजमा रहा हूं. एक दौर था जब मेरी फिल्में हिट हो रही थीं, मेरी एक्टिंग को सराहा जाता था. लेकिन इसके बाद भी आपको काम मिलना बंद हो जाता है क्योंकि आप लॉबी सिस्टम का शिकार हो जाते हैं. इसके बाद आपके सामने दो विकल्प बचते हैं. या तो आप पूरी तरह से निराश हो जाएं या फिर इसे एक चुनौती के रूप में लें. मैंने दूसरा रास्ता चुना और कई और बिजनेस शुरू किये.'
विवेक और सलमान खान के बीच हुआ था विवाद
विवेक और सलमान खान के बीच हुए विवाद की गाथा किसी से छुपी नहीं है. विवेक ने सलमान पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया था. यह मामला 2003 का है. इसके बाद विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को सबके सामने रखा था. इसके बाद विवेक ने स्वीकार किया कि सलमान खान की वजह से उनके करियर को झटका लगा था.
कैटरीना कैफ की ना पर क्या बोले थे विवेक
एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना कैफ ने कहा था कि वह विवेक ओबेरॉय के साथ काम नहीं करेंगी. कैटरीना के जवाब पर जब विवेक ओबेरॉय से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'क्या वह सच में मेरे साथ काम नहीं करना चाहतीं? यह उनका फैसला है. निजी तौर पर मैं अपने काम को इतने सूक्ष्म तरीके से नहीं देखता. मैं कभी भी अपने निजी पूर्वाग्रहों को अपने फैसलों पर हावी नहीं होने दूंगा....वैसे भी मैं नकारात्मकता पर ध्यान नहीं देना चाहूंगा.'
विवेक ओबेरॉय वर्क फ्रंट
विवेक ओबेरॉय की झोली में इस समय कई प्रोजेक्ट हैं. वह मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी भी दिखाई देंगे.