menu-icon
India Daily

Virat Kohli in Turkish Series: तुर्की सीरीज में नजर आए विराट कोहली! वायरल फोटो देख अनुष्का शर्मा का भी चकराया सिर!

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बी टाउन के पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. ये जोड़ा अकसर अपने फैंस के लिए कपल गोल्स सेट करते रहते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर तुर्की एक्टर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है जो विराट कोहली से काफी मिलता जुलता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Virat kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli in Turkish Series: बॉलीवुड की पसंदीदा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भारतीय क्रिकेट की जान विराट कोहली से शादी की है. इस जोड़े की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हर कोई इन्हें साथ में देखना पसंद करता है. हाल ही में, Reddit के यूजर्स तब चौंक गए जब उन्हें एक तुर्की एक्टर मिला जो भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से काफी मिलता-जुलता है और मजाक में कहा कि यह विराट का टीवी डेब्यू है.

सोमवार को, Reddit के एक यूजर ने तुर्की के पॉपुलर टीवी सीरीज Diriliş: Ertuğrul का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें तुर्की के एक्टर कैविट सेटिन गुनर नजर आए. शेयर की हुई पोस्ट पर कैप्शन में लिखा था, 'अनुष्का शर्मा के पति का टीवी शो डेब्यू.' 

रेडिट पोस्ट पर लोगों ने किया रिएक्ट

जैसे ही पोस्ट को सोशल मीडिय पर शेयर किया गया. यूजर्स तुरंत पोस्ट पर रिएक्ट करने के लिए कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. Reddit यूजर्स पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन करते देखें गए. जिनमें से कुछ ने एक्टर और विराट के बीच समानता को 'डरावना' कहा. 

Anushka Sharma's husband TV show debut
byu/Pasha286 inbollywoodcirclejerk

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह कोई मजाक नहीं है. पहली बार जब मैंने एर्टुगरुल पर डोगन बे के इस किरदार को देखा, तो मुझे लगा, कोहली तुर्की सीरीज में क्या कर रहे हैं? समानता डरावनी है.' दूसरे ने मजाक में कहा, 'भाई-भतीजावाद हाथ से निकल रहा है.' तीसरे ने लिखा था, 'मुझे मत बताओ कि वह विराट नहीं बल्कि कोई और है. धिक्कार है!!!' एक और ने मजाक करते हुए लिखा, 'तुर्की कोहली.'

डिरिलिश एर्टुगरुल के बारे में

यह मेहमत बोज्डैग द्वारा निर्मित एक तुर्की ऐतिहासिक काल्पनिक और साहसिक टेलीविजन सीरीज है. इस शो में एर्टुगरुल बे के रूप में एंगिन अल्तान दुज्यातन अहम किरदार में हैं, साथ ही कैविट सेटिन गुनर, कान तासनर और हुल्या डार्कन भी अहम किरदार में हैं. 13वीं शताब्दी में सेट की गई यह सीरीज ओटोमन साम्राज्य के फाउंडर उस्मान प्रथम के पिता एर्टुगरुल के जीवन पर आधारित है. यह पहली बार 2014 में रिलीज हुआ था और पांच सीजन पूरे करने के बाद 2019 में समाप्त हुआ.

हालांकि क्रिकेटर ने कई विज्ञापनों में अभिनय किया है, लेकिन विराट कभी किसी फिल्म में नहीं दिखे. हाल ही में, आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान, उन्हें शाहरुख खान के साथ पठान के गाने झूमे जो पठान पर थिरकते हुए देखा गया था. यह वीडियो इंटरनेट पर सामने आया, जिसने फैंस ने काफी पसंद किया था.