menu-icon
India Daily

Bollywood Kissa: पति ने छोड़ा तो प्रेमी ने प्रॉस्टिट्यूशन में ढकेला, 'सुपरस्टार विमी' की ठेले पर गई थी लाश

Actress Vimi Tragic Life: विमी, ये नाम शायद ही आज किसी को याद हो. लेकिन एक वक्त था जब एक्ट्रेस की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने थे. विमी को उनकी डेब्यू फिल्म ने ही रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि आज ये नाम किसी को याद नहीं है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Bollywood Kissa: पति ने छोड़ा तो प्रेमी ने प्रॉस्टिट्यूशन में ढकेला, 'सुपरस्टार विमी' की ठेले पर गई थी लाश

Actress Vimi Tragic Life: विमी, बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो खूबसूरत चेहरा जो शायद ही आज किसी को याद हो. इस हसीना ने जितनी तेजी से बुलंदियों को छुआ, उतनी ही तेजी से सबकी नजरों से ओझल भी हो गईं. एक वक्त था जब लोग उनकी एक झलक को बेताब रहा करते थे. विमी के नाम पर न जाने कितने ही आशिकों की धड़कन रुक जाया करती थीं, लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. तभी तो बॉलीवुड की इस टैलेंटेड और हसीन अदाकारा को न जीते-जी खुश मिला और ना ही मौत के बाद एक अच्छी विदाई. विमी की जिंदगी में ऐसी उथल-पुथल मची की वह गुमनामी के पन्नों में खो गईं. तो आइये आज विमी और उनकी जिंदगी के दर्द से जरा करीब से रुबरू होते हैं.

यह भी पढ़ें- Raveena Tandon के 49वें जन्मदिन पर बेटी राशा ने शेयर किया Dance Video, लुक रिक्रिएट कर मां को कहा 'रोल मॉडल'

60 के दशक में 3 लाख फीस

विमी ने जब बॉलीवुड में कदम रखा वह पहले से शादीशुदा थीं और उनके दो बच्चे भी थे. इसके बाद भी वह रातों-रात स्टार बन गईं. विमी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने सुनील दत्त से लेकर शशि कपूर, राज कुमार तक के साथ काम किया है. 60 के दशक में भी वो 3 लाख फीस लेती थीं.

Untitled design - 2023-10-26T231600.647
 

विमी की दर्दनाक जिंदगी

विमी की पहली फिल्म 'हमराज़' थी और इस फिल्म में विमी और सुनील दत्त पर फिल्माया गया गाना 'नीले गगन के तले धरती का प्यार पले' खूब पॉपुलर हुआ था. रातों-रात एक्ट्रेस सातवें आसमां पर थीं. लेकिन शायद विमी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि सफलता चार दिन की चांदनी बनकर उनकी जिंदगी में आई थी. उनकी जिंदगी कैसे बदतर हालातों से गुजरी ये सोच पाना भी किसी के लिए मुश्किल होगा. पति से अलग होने के बाद पहले तो वो शराब की लत में गिरीं और फिर प्रॉस्टिट्यूशन में ढकेल दी गईं.

यह भी पढ़ें- Malaika Arora को किसने किया घायल? शॉर्ट्स पहनकर निकलीं तो काले निशान पर अटकी फैंस की निगाहें

परिवार के खिलाफ शादी और तलाक

सन 1943 में जालंधर में जन्मी विकी ने कम उम्र में ही परिवार के खिलाफ जाकर बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी कर ली थी. शादी के बाद एक पार्टी में उनकी मुलाकात फिल्म डायरेक्टर रवि से हुई, जहां से वो मुंबई आ गईं. जब ससुराल वाले एक्टिंग के खिलाफ हुए तो पति शिव ने विमी का साथ दिया और उन्हें मुंबई लेकर आए लेकिन जब विमी की कुछ फिल्में फ्लॉप हुईं तो पैसों की कमी आने लगी. ऐसे में विमी और उनके पति के झगड़े बढ़ गए. बस फिर क्या था, देखते ही देखते इनका तलाक हो गया.

Untitled design - 2023-10-26T231646.563
 

प्रेमी ने प्रॉस्टिट्यूशन में ढकेला

पति से दूर होने के बाद विमी को फिल्म प्रड्यूसर जॉली से प्यार हुआ. जॉली ने विमी को शराब की लत लगाई और फिर काम दिलाने के नाम पर उन्हें प्रड्यूसर्स के पास सोने के लिए भेजने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉली अपनी ही प्रेमिका विमी से प्रॉस्टिट्यूशन करावने के लिए उन्हें टॉर्चर करता था.

यह भी पढ़ें- Atif Aslam पर हुई नोटों की बारिश तो सिंगर ने बीच में रोका लाइव कॉन्सर्ट, स्टेज पर बुलाकर निकाली भड़ास 

ठेले पर पड़ी थी विमी की लाश

विमी का करियर महज 10 साल में ही तबाह हो गया और वो अकेले जिंदगी काटने पर मजबूर हो गईं. विमी की जिंदगी से भी ज्यादा बुरी मौत मिली थी. डिप्रेशन में जा चुकीं विमी का शराब की वजह से मजह 34 साल की उम्र में लिवर खराब हो गया. एक दिन अचानक तबीयत बिगड़ी तो जॉली ने नानावटी अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कर दिया. इसी वार्ड में 22 अगस्त 1977 में उनकी मौत हो गई. जब विमी की मौत हुई, न तो उनकी अर्थी को कोई कंधा देने वाला था और ना ही कोई श्मशान घाट तक पहुंचाने वाला. ऐसे में कभी लग्जरी कारों में घूमने वाली विमी के शव को ठेले में रखकर श्मशान घाट तक पहुंचाया गया.