विक्रांत मैसी ने छोड़ी फिल्म गलियां, 37 साल की उम्र में लिया संन्यास, पोस्ट शेयर कर बोले- 'वापस जाने का समय'
Vikrant Massey Announces Retirement: विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने अभिनय से संन्यास लेने की घोषणा की.अपने इंस्टाग्राम पर अपना आधिकारिक बयान साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा की 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे.
Vikrant Massey Announces Retirement: बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर विक्रांत मैसी ने सोमवार की सुबह अपने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को चौंका दिया, जब उन्होंने अभिनय से संन्यास लेने की घोषणा की. 37 साल के एक्टर ने साझा किया कि उनकी आखिरी दो फिल्में 2025 में रिलीज होंगी, जिसके बाद, वह 'घर लौट आएंगे'.
विक्रांत मैसी लेंगे संन्यास
विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना आधिकारिक बयान साझा किया, जिसमें लिखा था, 'पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अभूतपूर्व रहा है. मैं आप सभी को आपके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि यह समय फिर से खुद को संभालने और घर वापस जाने का है. एक पति, पिता और बेटे के रूप में. और एक एक्टर के रूप में भी.'
उन्होंने आगे कहा, 'तो 2025 में, हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें.' इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'एक बार फिर धन्यवाद. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए. हमेशा के लिए ऋणी रहूंगा.'
विक्रांत मैसी का फिल्मी करियर
विक्रांत को आखिरी बार द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने की घटना के पीछे की सच्चाई को दिखाने का दावा किया गया था, जिसके कारण गुजरात में दंगे भड़के थे.
इसके अलावा एक्टर ने अपनी फिल्म 12th फेल से भी अपने लाखों फैंस के दिल में अपनी जगह मजबूत की. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों ने भी एक्टर की इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी। विक्रांत मैसी ने अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म सेक्टर 36 में भी शानदार काम किया था. ये फिल्म फैंस के बीच हर समय चर्च का विषय बनी रहती है. इस फिल्म में में विक्रांत मैसी ने प्रेम नाम के एक शख्स का किरदार निभाया है. प्रेम सेक्टर 36 में नाले के उस पार बनी बिजनेसमैन बलबीर सिंह बस्सी की कोठी में रहता है. बस्सी साहब का कोठी में आना-जाना नहीं होता है, तो नौकर प्रेम ही खुद को उसका मालिक समझकर रहता है.
Also Read
- Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में कीमतों आई गिरावट! खरीदने का सुनहरा मौका, चेक करें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट
- Aaj Ka Rashifal: मेष, सिंह, कुंभ राशियों की चमकेगी किस्मत, अनफा योग लाएगा खुशियां, जानें आज का राशिफल
- Petrol Diesel Price Today: सस्ता हुआ तेल! टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स