डराएगी नहीं बल्कि रुलाएगी विक्रम भट्ट की नई फिल्म, 'तुमको मेरी कसम' का बदला Genre; यहां देखें टीजर
Tumko Meri Kasam: हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के लिए चर्चा में हैं. पहले हॉरर जॉनर में बनाई जा रही यह फिल्म अब ड्रामा बन गई है. फिल्म 21 मार्च, 2025 को रिलीज होगी, जिसमें अनुपम खेर, ईश्वक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल मुख्य भूमिका में होंगे.
Vikram Bhat Film Tumko Meri Kasam: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तुमको मेरी कसम' के लिए चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने इस फिल्म का genre ड्रामा में बदला दिया है. पहले इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने हॉरर के रूप रखा था.
यह फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के लीड रोल में अनुपम खेर, ईश्वक सिंह, अदा शर्मा और ईशा देओल नजर आएंगे. इस फिल्म के जरिए विक्रम भट्ट सभी दर्शकों को एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली कहानी से रूबरू कराएंगे.
फिल्म की कहानी
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' डॉक्टर अजय मुड़िया की जिंदगी से प्रेरित है जो इंदिरा IVF के संस्थापक हैं. जानकारी के लिए बता दें, इंदिरा IVF भारत की सबसे बड़ी फर्टिलिटी क्लिनिक चेन है. फिल्म में हम देखेंगे कि कैसे एक परिवार के अंदर रिश्तों के बीच उलझन और पेरेंटहुड के सफर में चुनौतियां सामने आती हैं. यह फिल्म न केवल प्यार और बलिदान की बात करती है, बल्कि बांझपन के मुद्दे को को भी छूती है और IVF के माध्यम से परिवार की इमोशनल कहानी को उजागर करती है.
फैंस हैं काफी एक्साइटेड
इस फिल्म का प्रोडक्शन महेश भट्ट ने किया और प्रोड्यूस इंदिरा एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है. श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट सारदा फिल्म के डायरेक्टर्स हैं. फिलहाल फैंस इस फिल्म की रिलीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. मार्च 2025 में रिलीज होने वाली यह फिल्म विक्रम भट्ट की नई शुरुआत को दर्शाएगी और यह दिखाएगी कि वह सिर्फ हॉरर ही नहीं, बल्कि संवेदनशील और वास्तविक मुद्दों पर आधारित कहानियों को भी शानदार तरीके से पर्दे पर ला सकते हैं.