menu-icon
India Daily

'हमारे पास हमारी 5000 तस्वीरें हैं लेकिन...' तमन्ना भाटिया संग अपने रिलेशनशिप बोले Vijay Varma

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में शुमार हैं, दोनों ने ही अपने रिश्तें को किसी से छिपाया नहीं है. अभी हाल ही में विजय वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी और तमन्ना भाटिया की साथ में 5000 फोटोज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भी अब तक अपलोड नहीं की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
vijay varma-tamannah bhatia
Courtesy: Social Media

आपने एक कहावत कई बार सुनी होगी कि 'इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते..' इंडस्ट्री में भी कई ऐसे लव बर्ड्स हैं जिनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद है. इस लिस्ट में विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया का नाम शामिल है. तमन्ना और विजय वर्मा काफी सालों से डेट कर रहे हैं और इन्होंने कभी भी मीडिया के सामने अपने रिश्ते को छिपाया नहीं है. दोनों की जोड़ी अब बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार है.

अभी हाल ही में जब विजय वर्मा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपने अपने रिश्ते को काफी जल्दी मीडिया के सामने ओपन कर दिया. इस पर एक्टर ने कहा- हमने पहले ही ये डिसाइड किया था कि हमें साथ में रहना है, साथ में घूमना है तो हम इसको छिपा नहीं सकते हैं. मुझे पिंजरे में बंद नहीं रहना था और न ही अपनी फीलिंग्स को पिंजरे में बंद करके रखना था. 

अपने रिश्तें पर बोले विजय वर्मा

एक्टर ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि अभी भी उनके रिश्ते के कुछ पहलू हैं जो किसी ने नहीं देखे हैं. विजय ने कहा कि मेरी और तमन्ना की 5000 से ज्यादा साथ में फोटोज हैं लेकिन हमने उनको सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया क्योंकि उसको हम अपने तक रखना चाहते हैं. यह सब मेरे दिल के बेहद करीब हैं.

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी की बात करें तो इन्होंने साथ में एक सीरीज की थी जिसका नाम लस्ट स्टोरीज 2 है इसी के सेट से दोनों के प्यार ने परवान चढ़ना शुरू किया था. लस्ट स्टोरीज 2 में तमन्ना और विजय वर्मा ने साथ में काफी बोल्ड सीन भी दिए जो कि फैंस को काफी पसंद आए थे.