सिद्धार्थ माल्या ने लंदन में गर्लफ्रेंड संग की ड्रीम वेडिंग, सामने आई शादी की तस्वीरें
बिजनेसमैन विजय माल्या (Vijay Mallya) के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन संग शादी कर ली है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस फोटो को देखने से पता चल रहा है कि दोनों की शादी लंदन में हुई है और इन्होंने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है.
Sidhartha Mallya: बिजनेसमैन विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. शनिवार को सिद्धार्थ ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन से शादी कर ली. शादी के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. अपनी शादी की फोटो को सिद्धार्थ माल्या ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की है. खबरों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की शादी लंदन नें हुई है.
विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने क्रिश्चियन रीति रिवाज से शादी की है.फोटो में अगर देखें तो जहां दुल्हन जैस्मिन ने सफेद रंग का गाउन पहना है, वहीं सिद्धार्थ ने क्रिस्प सूट वियर किया है. इन आउटफिट में दोनों बेहद प्यारे दिख रहे हैं. इनकी तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
गर्लफ्रेंड संग सिद्धार्थ माल्या ने की शादी
विजय माल्या के बेटे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के जरिए इस बात की जानकारी दी कि वो अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी करने वाले हैं. इस फोटो में सिद्धार्थ और जैस्मिन खूबसूरत गुलाब से सजे सेल्फी प्वाइंट के पीछे पोज दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए विजय माल्या के लाडले ने कैप्शन में लिखा- मैरिज वीक शुरू हो चुका है.
अब इन दोनों की तस्वीरों को देख फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा बधाई हो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा दोनों की जोड़ी बढ़िया है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ और जैस्मिन पीछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. नवंबर महीने में दोनों ने सगाई की और अब जून में दोनों की शादी हो गई. कपल की शादी के बाद बधाई देने वालों की लाइन लग गई है.