नई दिल्ली: यूं तो सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, सामंथा और विजय देवरकोंडा की फिल्म खुशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रेलर में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है.
[youtube-video]https://www.youtube.com/watch?v=giRSsdSJCf8[/youtube-video]
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आफत बनी बारिश, 9 लोगों की गई जान, CM धामी ने ली घटना की जानकारी
ट्रेलर में क्या है?
इस ट्रेलर की शुरुआत में विजय देवरकोंडा और सामंथा की मुलाकात कश्मीर की वादियों में होती है. जहां एक्ट्रेस बुर्का में नजर आती हैं. एक्टर उन्हें बेगम-बेगम कहकर बुलाते हैं और पहली नजर में ही उनको दिल दे बैठते हैं. वहीं, सामंथा को उनका बर्ताव शुरू में अच्छा नहीं लगता. वो उन्हें इग्नोर करती दिखाई देती हैं. फिर कहानी आगे बढ़ती. मुलाकातें होती हैं तो एक्ट्रेस बताती हैं कि वो बेगम नहीं हैं. ब्राह्मण हैं. इसके बाद जो कहानी जानने के लिए आपको थिएटर में जाना पड़ेगा.
फिल्म का इवेंट
बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक शिवा निर्वाण हैं. हाल ही में 'खुशी' फिल्म से जुड़ा एक इवेट रखा गया था, जिसमें सामंथा मिसिंग थीं. हालांकि, विजय ने सामंथा के हेल्थ से जुड़े अपडेट दिए और उन्हें बेहतरीन एक्ट्रेस भी बताया.