Vignesh Shivan Deletes Twitter Account: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन, इन दिनों सुर्खियों में हैं. नयनतारा और एक्टर धनुष के बीच उनकी डॉक्यूमेंट्री को लेकर चल रहे कानूनी विवाद के बीच अब विग्नेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स से दूरी बना ली है.
डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने हाल ही में अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है. यह कदम उन्होंने ऐसे समय में उठाया जब उनकी पत्नी नयनतारा और एक्टर धनुष के बीच 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' डॉक्यूमेंट्री को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है. इस बीच इंटरनेट पर फैंस और ट्रोल्स दोनों ने ही कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.
हाल ही में विग्नेश शिवन ने एक पैन-इंडिया फिल्म से संबंधित चर्चा में हिस्सा लिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग में उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाए गए क्योंकि उनकी पिछली फिल्म, 'काथुवाकुला रेंडु काधल', एक अखिल भारतीय प्रोजेक्ट नहीं मानी गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसमें यूजर्स ने उनकी अगली फिल्म 'लव इंश्योरेंस कंपनी' को भी पैन-इंडिया श्रेणी में न रखने की बात कही.
विग्नेश शिवन के अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने की वजह सामने नहीं है, क्योंकि उनकी ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, फैंस का मानना है कि यह कदम उन्होंने अपनी पत्नी नयनतारा पर बढ़ते विवाद और सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग से बचने के लिए उठाया है.
विग्नेश के ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने के तुरंत बाद, नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया. हालांकि, उस पोस्ट में उन्होंने अपने पति के इस कदम या विवाद से संबंधित किसी भी बात का जिक्र नहीं किया.
नयनतारा और धनुष के बीच यह विवाद उनकी डॉक्यूमेंट्री में धनुष की 2015 की फिल्म के कुछ सीन के उपयोग से जुड़ा है. धनुष ने आरोप लगाया है कि इन सीन का उपयोग बिना उनकी अनुमति के किया गया है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है.
फिलहाल, फैंस को विग्नेश शिवन और उनकी टीम की ओर से इस पर किसी रिएक्शन का इंतजार है. सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम को लेकर चर्चाएं जारी हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है.