नई दिल्ली: आजकल आपने फेकडीप वीडियोज और फोटोज के बारे में तो काफी सुना होगा जिसका कई सितारे शिकार हो चुके हैं. इन सब के अलावा अब विद्या बालन जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज से फैंस को खुश करती रहती है. अब इस बीच उन्होंने अपने फैंस के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने फेक अकाउंट को लेकर बात रखी है.
दरअसल, विद्या बालन ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से एक अनुरोध किया है. उन्होंने उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम हैंडल पर 'रिपोर्ट करने और उसे ब्लॉक' करने की गुजारिश की है. आज, 19 जनवरी को एक्ट्रेस ने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फर्जी हैंडल में विद्या बालन के होने की बात कही जा रही है जो कि उनके दोस्त और फॉलोअर्स तक पहुंच गए हैं.
विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'सभी को नमस्कार. पहले तो फोन नंबर तक था और अब कोई इस अकाउंट @vidya.balan.pvt को यूज कर रहा है और मेरा नाम लेकर मेरे दोस्तों और फॉलोअर्स तक पहुंच रहा है. मेरी टीम और मैंने बेशक इस फेक आईडी की रिपोर्ट कर दी है, लेकिन अगर आप भी इस अकाउंट की रिपोर्ट कर दें, तो यह हमारे लिए बहुत हेल्पफुल होगा. यह इंसान मेरे जैसा बनकर मेरे कई दोस्तों और फॉलोअर्स तक पहुंच चुका है. प्लीज इसको रिपोर्ट और ब्लॉक करें.'