IPL 2025

विद्या बालन का फिल्म 'कहानी 3' से होगा धमाकेदार कमबैक? जानें मेकर्स ने क्या कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर अपनी फिल्म से धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. चलिए जानते हैं कि विद्या बालन किस स्क्रिप्ट के साथ फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.

Imran Khan claims
social media

Kahaani 3: विद्या बालन और सुजॉय घोष कथित तौर पर 'कहानी 3' के लिए फिर से साथ आ रहे हैं, स्क्रिप्ट तैयार है और फिल्म को एक्ट्रेस की मंजूरी भी मिल गई है. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म में पुराने कलाकारों की वापसी भी हो सकती है. अगर यह प्रोजेक्ट विद्या बागची, बॉब बिस्वास, राणा और खान जैसे बेहतरीन किरदारों के साथ बनता है, तो यह थ्रिलर के फैंस के लिए एक ट्रीट होगी.

विद्या बालन का फिल्म 'कहानी 3' से होगा धमाकेदार कमबैक? 

थ्रिलर 'कहानी' (2012) और इसके बाद 'कहानी 2' (2016) की रिलीज के एक दशक बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि विद्या बालन और सुजॉय घोष 'कहानी 3' के लिए फिर से साथ आ रहे हैं. अगर रिपोर्ट सच साबित होती हैं, तो थ्रीक्वल में पहली फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ सकती है.

सूत्रों के अनुसार सुजॉय घोष के ऑफिस में एक स्क्रिप्ट लॉक हो गई है और विद्या बालन ने 'कहानी 3' के लिए अपनी सहमति दे दी है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा है कि नई फिल्म पहली किस्त से विद्या बागची की कहानी आगे की कहानी के रूप में काम करेगी.

विद्या बालन और घोष के बीच एक बेहतरीन रियूनियन

फिल्म में परमब्रत चटर्जी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शाश्वत चटर्जी की वापसी हो सकती है. अगर सच है, तो फैंस को विद्या के किरदार के साथ-साथ बेहद पसंद किए जाने वाले बॉब बिस्वास, राणा और खान भी देखने को मिल सकते हैं. अगर 'कहानी 3' बनती है, तो यह विद्या बालन और घोष के बीच एक बेहतरीन रियूनियन होगा, जिन्होंने अतीत में सीट-ऑफ-द-सीट सस्पेंस दिया है.

प्रेग्नेंट महिला की कहानी

यह फिल्म विद्या बागची नामक एक प्रेग्नेंट महिला की कहानी है जो अपने लापता पति की तलाश में कोलकाता आती है. जब वह रहस्यों से भरे शहर की खोज करती है, तो कहानी अलग मोड़ के साथ सामने आती है, जिसका समापन एक चौंकाने वाले क्लाइमेक्स में होता है जो आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. 2016 में एक पूरी तरह से अलग कथानक वाला सीक्वल भी बनाया गया था.

India Daily