menu-icon
India Daily

Video: जो चाहें कह सकते हैं... जब रणबीर कपूर से बोले पीएम मोदी

ऐतिहासिक मुलाकात ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी, खासकर कपूर परिवार के सदस्यों द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में कपूर परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Video News
Courtesy: Social Media

हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती इस साल धूमधाम से मनाई जाएगी. भारतीय सिनेमा में अपनी अद्भुत कृति और योगदान के कारण राज कपूर को हमेशा याद किया जाएगा. उनके द्वारा दी गई फिल्मों ने न केवल बॉलीवुड को नया आयाम दिया, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक वैश्विक पहचान भी दिलाई. इस खास मौके को और भी खास बनाने के लिए कपूर परिवार हाल ही में दिल्ली पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. 

इस ऐतिहासिक मुलाकात ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी, खासकर कपूर परिवार के सदस्यों द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से. करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. इन तस्वीरों में कपूर परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. 

मुलाकात से पहले रणबीर ने की थी तैयारी

रणबीर ने पीएम से बातचीत में कहा कि वो एक हफ्ते से इस मुलाकात की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि मिलेंगे तो क्या कहेंगे. यहां तक की उनकी बुआ रीमा भी हर दिन फोन पर उनसे यही पूछती थीं. इस बात का जवाब देते हुए पीएम ने हंसते हुए कहा कि मैं भी आपके परिवार का हिस्सा हूं, आप जो चाहें कह सकते हैं. पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचीं राज कपूर की बेटी और ऋषि कपूर की बहन रीमा कपूर ने अपने पिता को याद करते हुए उनकी फिल्म ‘श्री 420’ के हिट गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ की एक लाइन भी सुनाई. 

जो कुछ भी वह बोलना चाहें, वह बोल सकते हैं- पीएम मोदी

मुलाकात के दौरान कपूर परिवार के सभी सदस्य शामिल थे, जिनमें करीना कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर और सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्तियां शामिल थीं. इस मौके पर रणबीर कपूर ने खुलासा किया कि उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने पर यह समझ नहीं आ रहा था कि वह उनसे क्या कहें. इस पर पीएम मोदी ने उन्हें सहज महसूस कराते हुए कहा कि जो कुछ भी वह बोलना चाहें, वह बोल सकते हैं, क्योंकि वह उनका परिवार हैं.  यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक मुलाकात नहीं थी, बल्कि कपूर परिवार के लिए एक भावनात्मक और यादगार क्षण था, जिसमें उन्होंने राज कपूर के योगदान को याद किया और प्रधानमंत्री मोदी से अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान किया. 

राज कपूर का सिनेमा ना केवल भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं को दिखाता था, बल्कि उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों में सामाजिक संदेश भी छुपे होते थे. उनकी फिल्मों में प्रेम, संघर्ष, मानवीय संवेदनाएं, और आशा का सुंदर मिश्रण मिलता था. "आग," "जागते रहो," "श्री 420," "मेरा नाम जोकर" और "बॉबी" जैसी फिल्मों के जरिए राज कपूर ने न केवल अपनी कला का परिचय दिया, बल्कि वह हर भारतीय की भावना और सपनों से जुड़ने में सफल रहे.