menu-icon
India Daily

महाराष्ट्र में टैक्स फ्री होगी विक्की कौशल की 'छावा'! जानिए किसने उठाई मांग?

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (FWICE) ने महाराष्ट्र सरकार से विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ को कर मुक्त करने का अनुरोध किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Vicky Kaushals film Chhava
Courtesy: x

Chhava will be tax free in Maharashtra: फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (FWICE) ने महाराष्ट्र सरकार से विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘छावा’ को कर मुक्त करने का अनुरोध किया है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आई हैं.
यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.

एफडब्ल्यूआईसीई ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर फिल्म को कर मुक्त करने का अनुरोध किया है. संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि फिल्म को कर मुक्त करने से ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकेंगे और छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता व महानता को नयी पीढ़ी तक पहुंचाया जा सकेगा. बयान में कहा गया, "हमारी अपील है कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे ताकि इस महान मराठा राजा की विरासत और साहस का आने वाली पीढ़ियों को भी ज्ञान हो."

मराठा विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य

फिल्म ‘छावा’ में छत्रपति संभाजी महाराज के साहस, बलिदान और नेतृत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है. एफडब्ल्यूआईसीई का मानना है कि फिल्म को कर मुक्त करने से मराठा इतिहास और संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है. बयान में यह भी कहा गया, "हमारी सरकार ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ में दृढ़ता से विश्वास करती है और यह फिल्म महान मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की जीवन कहानी के माध्यम से बिल्कुल उसी भावना को दर्शाती है."

फिल्म 'छावा' की कहानी और महत्व

‘छावा’ की कहानी मराठा साम्राज्य के दुस्साहसी योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और नेतृत्व पर आधारित है. फिल्म में संभाजी महाराज की वीरता, रणनीति और मुगल साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष को प्रेरणादायक ढंग से दर्शाया गया है. विक्की कौशल ने संभाजी महाराज के चरित्र में जान डाल दी है, वहीं रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका में भावनात्मक गहराई जोड़ी है।

सिनेमाघरों में मिल रही सराहना

14 फरवरी को रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है. फिल्म को इतिहास प्रेमियों और मराठा समुदाय से जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. विक्की कौशल के शानदार अभिनय और लक्ष्मण उतेकर के प्रभावशाली निर्देशन की हर ओर सराहना हो रही है.

महाराष्ट्र में कर मुक्त होने की उम्मीद

एफडब्ल्यूआईसीई को आशा है कि महाराष्ट्र सरकार छत्रपति संभाजी महाराज की महानता को सम्मान देते हुए फिल्म को कर मुक्त करेगी. संगठन ने फिल्म को पूरे देश में कर मुक्त करने की भी अपील की है, ताकि संभाजी महाराज की गाथा को देशभर में फैलाया जा सके. ‘छावा’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि मराठा इतिहास और संस्कृति का प्रेरणादायक चित्रण है. एफडब्ल्यूआईसीई की मांग और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए, महाराष्ट्र सरकार से कर मुक्त करने की प्रबल संभावना है. छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह फैसला महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.