Chhaava Box Office Collection Day 39: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं लेकिन छावा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. 6वें वीकेंड पर छावा ने जॉन अब्राहम 10 दिन पहले रिलीज हुई फिल्म 'द डिप्लोमैट' से ज्यादा कमाई की है. चलिए जानते हैं लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'छावा' ने 39 दिन पर कितनी कमाई की है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, छावा ने 39वें दिन (6वें सोमवार) रात 8.30 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 1.22 करोड़ रुपये की कमाई की है. छावा का कुल कलेक्शन डे 39 की रात 8.30 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 584.47 करोड़ रुपये हो गया है.
39वें दिन 'स्त्री 2' ने 5 करोड़ रुपये की कमाई करके सबसे ज्यादा कलेक्शन किया था. वहीं, कल्कि 2898 AD ने 1.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार 'छावा' ने 39वें दिन कल्कि 2898 AD के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
OTT पर छावा कब रिलीज होगी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विक्की कौशल की 11 अप्रैल, 2025 के आसपास रिलीज हो सकती है.
छावा में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए हैं. साथ ही रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह जैसे शानदार को-स्टार ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है.