menu-icon
India Daily

Chhaava Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर छाया विक्की कौशल का जलवा, कमाई इतने करोड़ रुपये; जानें 'छावा' का 11वें दिन का कलेक्शन

Vicky Kaushal Chhaava Film: विक्की कौशल की 'छावा' फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई है. यह फिल्म साल की सबसे शानदार मानी जा रही है. चलिए 11वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chhaava Box Office Collection Day 11
Courtesy: Pinterest

Chhaava Box Office Collection Day 11: हाल ही में रीलिज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इन दिनों खूब चर्चा में बने हुई है.  'छावा' फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. यह फिल्म साल की सबसे बेहतरीन फिल्म बन गई है. ऐतिहासिक शख्सियत मराठा राजा संभाजी से प्रेरित इस फिल्म को शानदार फीडबैक मिला है, जिसमें बेहतरीन कलाकारों और मनोरंजक कहानी का सफल होने में मदद मिल सकती है. 

फिल्म 'छावा' में रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोंसले का रोल निभाया है. इसके साथ अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे कई सेलेब्स फिल्म में नजर आए हैं. रिलीज से पहले, 'छावा' को लेकर चर्चा बेबुनियाद थी जिससे दर्शकों के बीच काफी उम्मीदें जगी थीं.  

 'छावा' फिल्म में प्रसिद्ध हस्ती छत्रपति संभाजी महाराज की विरासत की झलक पेश करता है, जिसके निर्देशक लक्ष्मण उटेकर हैं. उन्होंने अपने टैलेंट से एक ऐतिहासिक नाटक को एक सिनेमा एक्सपीरियंस में बदल दिया है जो दर्शकों के साथ जुड़ता है, यह सुनिश्चित करता है कि संभाजी की कहानी का सार प्रभावी ढंग से व्यक्त किया गया है.

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10

विक्की कौशल की फिल्म के 10वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच के कारण बुरा असर पड़ा. मैच के कारण  10वें दिन कलेक्शन में लगभग 9% की गिरावट देखी गई. सैकनिल्क में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 10वें दिन (दूसरे रविवार) 40 करोड़ रुपये कमाए, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 326.75 करोड़ रुपये हो गया. 

छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 भविष्यवाणी

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म छावा ने 11वें दिन 18.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में अब ओवर ऑल कलेक्शन 345.25 करोड़ रुपये है. इसी बीच विक्की ने छावा के प्रमोशनल इवेंट के दौरान कहा, 'मेरे लिए मेरा सौभाग्य है कि मुझे छत्रपति महाराज का रोल निभाने का मौका मिला. इस रोल के लिए मुझे चुनने के लिए मैं लक्ष्मण उतेकर और दिनेश विजय सर का बहुत आभारी हूं. हमारी एक ही कोशिश है कि ये बात महाराष्ट्र में तो सबको पता है, बच्चे-बच्चे को पता है. पूरी दुनिया में, घर-घर. मुझे बच्चों-बच्चों को पता लगना चाहिए कि हमारे राजे कैसे थे.'