Chhaava Box Office Collection Day 34: पिछले महीने में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का सिनेमाघरों में दबदबा अभी भी बना हुआ है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. रिलीज के अपने पांचवें हफ्ते में फिल्म ने अपने 34वें दिन 570 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये की कमाई करने की ओर बढ़ गई है.
सैकनिल्क पर शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म ने सभी भाषाओं के लिए लगभग 2.70 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने मंगलवार को लगभग 2.65 करोड़ रुपये की कमाई की.
विक्की कौशल और रश्मिका मंदना की फिल्म 'छावा' ने पहले सप्ताह में 219.25 करोड़ रुपये की कमाई की. उसके बाद दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ रुपये, तीसरे सप्ताह में 84.05 करोड़ रुपये और चौथे सप्ताह में 55.95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, फिल्म ने अब तक 5वें सप्ताह में लगभग 31.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. ऐसे में कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 570.31 करोड़ रुपये की कमाई की है.
130 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है और उनकी पत्नी का किरदार रश्मिका मंदाना ने निभाया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है.
छावा ने हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 3 फिल्मों की लिस्ट में अपना तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एनिमल (553.87 करोड़ रुपये) का रिकॉर्ड तोड़कर यह स्थान हासिल किया है. फिलहाल इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान (640.25 करोड़ रुपये) पहले और स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) दूसरे स्थान पर है.